जेल रोड बना डिजाइनर सड़क वाला बाजार, मांडना और अल्पना से सजा!

200 मीटर में फ़ाईन आर्ट के स्टूडेंट्स ने रातभर चित्रकारी की

891

जेल रोड बना डिजाइनर सड़क वाला बाजार, मांडना और अल्पना से सजा!

Indore : स्वच्छता में छठी बार नंबर वन आने पर जेल रोड व्यापारियों ने खुशियां मनाने का अनोखा तरीका ढूंढा! फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स के साथ मिलकर उन्होंने अल्पना आर्ट और मांडना से जेल रोड की पूरी सड़क को रातभर में बदल दिया।!

दीपावली को इस बार अनूठे तरीके से मनाने के लिए जेल रोड़ व्यापारी संघ की ये अनूठी पहल है। इसके तहत शहर के युवा चित्रकारों ने जेल रोड़ की सड़क को मालवा के मांडना और पश्चिम बंगाल के अल्पना आर्ट की खूबसूरती से रंग दिया। जेलरोड़ व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि कोविड के बाद इस दीपावली पर व्यापारियों में अलग उत्साह है। इंदौर ने स्वच्छता में छठी बार अपना परचम लहराया है, इस उपलक्ष्य में जेलरोड़ व्यापारी संघ ने अनूठी पहल की है। इंदौर में पहली बार शासकीय ललित कला महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने करीब 200 मीटर लंबी सड़क पर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया। आकर्षक लाइट और तोरण के साथ में पूरे मार्ग पर भव्य सुंदर रंगोली बनाई गई।

WhatsApp Image 2022 10 16 at 5.50.48 PM

कोरोना के दो साल में दीपावली डरते-डरते मनी, लेकिन इस साल बाजार में खासा उत्साह है। व्यापारी पलक पांवड़े बिछाकर ग्राहकों की अगवानी करने में जुट गए। हर साल सराफा व्यापारी एसोसिएशन, एमटीएच मार्ग मार्केट के व्यापारी अपने बाजार को सजाते हैं। इस बार जेल रोड के व्यापारियों ने भी यही कोशिश की। स्वागत द्वार लगाने के साथ पूरे मार्ग को सजाया गया है। रात में आकर्षक दिखने के लिए लाइट्स लगाई गई हैं।

WhatsApp Image 2022 10 16 at 5.50.49 PM 1

ग्राहकों के स्वागत में सुंदर रंगोली, मालवा के मांडना और बंगाल के अल्पना आर्ट भी बनाए गए। चित्रकार भारती दीक्षित के नेतृत्व में रात शनिवार रात 11 बजे से उन्होंने अपनी चित्रकारी शुरू की जो रविवार सुबह तक चली। उनके साथ लकी जायसवाल, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, मनोज कुमार, अंकिता जायसवाल, प्रवीणा जैन, मोना शर्मा, आदित्य चढ़ार, प्रशांत पाटीदार और मृदुल दीवान मौजूद थे।