

Jain Community Takes to the Streets : जैन समाज उतरा सड़कों पर: की साधु-साध्वियों को सूरक्षा देने की मांग; काली पट्टी बांध जताया विरोध!
Ratlam : जैन साधु-साध्वियों पर अमानवीय हमलों के विरोध में सकल जैन समाज का विशाल मौन जुलुस शहर की चौमुखीपुल से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ माणकचौक पुलिस थाने पर पंहुचा। जहा शहर एसड़ीएम अनिल भाना को प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस रैली मे सकल जैन श्री संघ के मार्गदर्शक पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, अनोखीलाल कटारिया, ललित कोठारी, राजेंद्र खाबिया, प्रकाश मुणत, निर्मल लुनिया, विनोद मुणत, सौरभ भंडारी, अमृत जैन, प्रितेश गादिया, सुनील मूणत, राजेश सुराणा, रवि कटारिया, चंदनमल पिरोदिया, उत्तम कटकानी, मांगीलाल जैन, कीर्ति बड़जात्या, अशोक भाणावत, दीपक कटारिया, अजय जैन, सचिन कांसवा के साथ साथ सकल श्री संघों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं सभी जैन संगठनों के पदाधिकारी के साथ साथ बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए।रैली के अंत में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने सम्बोधित करते हुए प्रशासन से मांग करते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त की। और कहा कैसे आरोपी छूट गए। ऐसे मामलों में प्रशासन को सख्त होते हुए कड़े कानून के तहत केस दर्ज करना पड़ेंगे।
जानकारी देते हुए शुभम मूणत ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई की विगत 15 दिनों में जैन समाज की अमूल्य धरोहर साधु-साध्वियों पर मध्यप्रदेश में 3 अमानवीय घटनाओं ने समग्र जैन समाज का झकझोर कर रख दिया हैं। अपराधिक तत्वों द्वारा हमला कर उन्हें लहू-लुहान करना और आरोपियों को पकड़ने में और पुलिस द्वारा रिपोर्ट लिखने में आना-कानी करना तथा समाजजनों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग कर उन्हें डराने-धमकाने के प्रयास के साथ आरोपियों का बचाने के लिए उपयुक्त धाराओं को नहीं लगाना निंदनीय है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री यादव से ज्ञापन द्वारा मांग की गई की मध्य प्रदेश मे संतों पर हमला करने वाले लोगों पर कानून में कम से कम 15 वर्षो की सजा का प्रावधान किया जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पैदल यात्रा करने वाले साधु-साध्वियों श की यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रदान करते हुए संत विहार स्थल प्रत्येक 10-10 किमी पर बनाए जाएं। ज्ञापन का वाचन विनोद मुणत ने किया!