

पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप व अन्य समाजजनों ने श्रद्धांजलि दी!
Ratlam : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मानव मात्र को शर्मसार करने वाली घटना जिसमें आतंकवादियों द्वारा धर्म के नाम की पहचान कर बेगुनाहों की हत्या कर डाली उसकी जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रतलाम मेन के आह्वान पर अन्य समाज के समाज प्रमुखों ने घोर निंदा करते हुए शहीद चौक पर मोमबत्ती जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर मृतात्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप अध्यक्ष अनिल सुमन बोहरा, फेडरेशन राष्ट्रीय पदाधिकारी जयवंत कोठारी, राजेश रांका, प्रवीण लोढ़ा, विपिन पूनिया, निलेश पोरवाल, सुनील चपलोद, संजीव कोठारी, संजय मोदी एवं महिला सदस्या श्रीमती नगीना लोढ़ा, शीतल पुगलिया और श्रीमती मधुबाला कटारिया भी मौजूद थी। इसके अलावा त्रीस्तुतिक संघ के सुशील छाजेड़, श्री रत्नपुरी मंडी व्यापारी संघ से रितेश बाफना, दामोदर वंशी जूना गुजराती समाज से राजेंद्र सोलंकी, ममता सोलंकी, सेन समाज से ओमप्रकाश देवड़ा, खटीक समाज से शुभम खींची, जयस पार्टी से सिद्धार्थ झामर, रवि बारोट, सतीश मुनिया, जांगड़ा ब्राह्मण समाज से महेश शर्मा, माली समाज से विष्णु राव एवं सभी समाज प्रमुखों मौजूद रहे। समाजजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दें!