जयपुर शहर दुनिया के शीर्ष 5 पर्यटन शहरों में शामिल

483

जयपुर शहर दुनिया के शीर्ष 5 पर्यटन शहरों में शामिल

 

 

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर को शहर दुनिया के शीर्ष 5 पर्यटन शहरों में शामिल किया गया है।

 

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका ट्रैवल + लीजर द्वारा जारी “वर्ल्ड्स बेस्ट अवॉर्ड्स 2025” सूची में जयपुर शहर को दुनिया के शीर्ष 5 पर्यटन शहरों में शामिल किए जाने पर कहा कि बहुत खुशी और गर्व की बात है कि ट्रैवल + लीजर ने जयपुर को वैश्विक पर्यटन शहरों में पांचवा स्थान दिया है। इससे पहले उदयपुर ने भी इसमें अपनी जगह बनाई थी।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सभी को मिलकर अपनी ओर से भी प्रयास करना चाहिए कि हम नागरिक धर्म के दायित्व का पालन करें। प्रशासन और सरकार अपना काम कर रहे हैं और करेंगे भी लेकिन नागरिकों को भी अपना दायित्व निभाना चाहिए। सफाई रखना, दीवारों पर ना लिखना जैसी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखा जाए। यदि एक-एक व्यक्ति अपने शहर की जिम्मेदारी लेगा और ऐसा भाव रखेगा कि हम अपने शहर का मिलकर संरक्षण करें तो बदलाव जरूर आएगा।

*_कौन से शहर प्रथम स्थान पर हैं?_*

दुनिया के सबसे अच्छे पर्यटन शहर का पहला स्थान मेक्सिको के सैन मिगुएल डे अलेंदे को मिला, जिसे 93.44 अंक मिले। अन्य शहरों का प्रदर्शन कैसा रहा, आइए एक नज़र डालते हैं:

थाईलैंड का चियांग माई – दूसरा स्थान; 91.94 अंक

जापान की राजधानी टोक्यो 91.63 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही

बैंकॉक – तीसरा स्थान, 91.48 अंक

अन्य शहर जो इस सूची में शामिल हैं, उनमें वियतनाम का होई एन, बाली का उबुद, जापान का क्योटो आदि शामिल हैं।