जल गंगा सवंर्धन अभियान : भोयरा बावड़ी की हुई साफ-सफाई!

464

जल गंगा सवंर्धन अभियान : भोयरा बावड़ी की हुई साफ-सफाई!

 

Ratlam : जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत नगर निगम द्वारा रतलाम शहर में बावड़ियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी हैं। इस क्रम में 14 जून को वार्ड 42 स्थित भोयरा बावड़ी की साफ-सफाई का कार्य व बावड़ी परिसर में पौधा रोपण क्षेत्रिय पार्षद हितेश शर्मा (कामरेड) की उपस्थिति में किया गया।

IMG 20240614 WA0120

हितेश शर्मा (कामरेड) ने कहा कि जल व पर्यावरण को सहेजना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, हम आज नहीं संभले तो बहुत देर हो जाएगी। प्रत्येक नागरिक जल का उपयोग मितव्ययिता से करें साथ ही एक-एक पौधा अवश्य लगाएं।

शहर के प्राचीन जल स्त्रोतों को सहेजन हेतु कुएं, बावड़ी व तालाब की सफाई का कार्य के तहत भोयराबावड़ी की सफाई कार्य के दौरान क्षेत्रिय पार्षद श्री हितेश शर्मा (कामरेड), निगम अधिकारी जीके जायसवाल, सुहास पंडित, अनवर कुरेशी, बीएल चौधरी, एपी सिंह, कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल, उपयंत्री, झोन प्रभारी सहित निगम कर्मचारी तथा नागरिकों द्वारा किया गया।