जल जीवन मिशन से दिव्यांग पालैश का जीवन हुआ आसान

490

जल जीवन मिशन से दिव्यांग पालैश का जीवन हुआ आसान

Ratlam : जल जीवन मिशन ने रतलाम जिले के ग्रामीण इलाकों की तस्वीरों को बदल के रख दिया हैं,आमजन तो लाभान्वित हुआ ही है,दिव्यांगजन भी खास तौर पर योजना के लाभ से प्रसन्न हैं।रतलाम जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम सूजापुर का जल जीवन मिशन घर में अकेला प्राणी है पहले दूर से बाल्टी उठाकर पानी लाना पड़ता था दिव्यांग होने से पालैश बहुत परेशान रहता था,लेकिन जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित की गई नल जल योजना ने अब उसकी जिंदगी को आसान बना दिया हैं,उसको अपने घर पर ही नल से जल मिल रहा हैं।यह प्रसन्नचित्त दिव्यांग पालैश अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हैं।

साथ ही जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम बोरखेड़ा के ग्रामीण कचरू लाल चौधरी बहुत दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं कि जल जीवन मिशन से उनके गांव बोरखेड़ा में पानी की समस्या खत्म हो गई हैं।

देखिए वीडियो

जब कोई व्यक्ति 18 वर्ष का होगा, तो उसका नाम स्वत: मतदाता सूची में जुड़ जाएगा