Business Opportunities In USA: रतलाम के उद्योगपतियों के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा में व्यापारिक संभावनाओं के द्वार खुले

अमेरिका से लौटकर उद्यमी वरूण पोरवाल द्वारा वेबिनार आयोजित, MSME मंत्री सखलेचा, MP डामोर, MLA काश्यप सहित कई उद्योगपतियों ने भाग लिया

774

Business Opportunities In USA: रतलाम के उद्योगपतियों के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा में व्यापारिक संभावनाओं के द्वार खुले

Ratlam : इंडो अमेरिकन बिजनेस चेंबर ऑफ एसएमई मप्र चैप्टर के व्यापार विस्तार के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उद्योगपति वरुण पोरवाल द्वारा मालवा प्रांत एवं अमेरिका के उद्योगपतियों के बीच एक वेबीनार आयोजन किया गया। जिसमें मालवा प्रांत के उद्योगपतियों को अमेरिका में व्यापारिक संभावनाएं तलाशने एवं अमेरिका के साथ व्यापार विस्तार करने का अवसर प्रदान किया गया।इस वेबिनार में कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया अटलांटा अमेरिका डॉ स्वाति कुलकर्णी, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप तथा अमेरिका व मालवा क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों ने अपने विचार रखे। पोरवाल ने संस्था के माध्यम से मालवा प्रांत के उद्योगपतियों को अमेरिका में व्यापार करने हेतु पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया।हाल ही में अपनी 40 दिवसीय अमेरिका व कनाडा यात्रा के दौरान पोरवाल अमेरिका में कई औद्योगिक व व्यापारिक संस्थाओं से मिले एवं उन्हें मध्यप्रदेश से व्यापार करने के लिए निवेदन किया था।

इसी तारतम्य में काउंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया अमेरिका कार्यालय एवं अमेरिका के उद्योगपतियों के साथ में यह वेबिनार का आयोजन किया गया।

वेबिनार के विशेष अतिथि शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया एवं अमेरिका में निवासरत उद्योपतियों को यह विश्वास दिलाया कि आज रतलाम एवं आसपास के क्षेत्र ओद्योगिक विकास की तर्ज पर अमेरिका जैसे देशों में अपना उत्पाद निर्यात करने के लिए तैयार हैं।

WhatsApp Image 2023 05 28 at 5.38.50 PM

काश्यप ने इंडो अमेरिकन बिजनेस चेंबर ऑफ एसएमई संस्था द्वारा इस तरीके के वेबिनार के आयोजन को महत्वपूर्ण एवं उद्योगपतियों के हित में बताया। रतलाम जिले के आसपास एटलेन जैसे विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट हैं साथ ही रतलाम में नमकीन क्लस्टर जैसे विश्व स्तरीय उद्योगिक क्षेत्र एवं अन्य औद्योगिक सुविधाएं हैं जो एक्सपोर्ट के मान पर खरे उतरते हैं। आज के दौर में किसी भी उत्पाद के लिए नेटवर्क सबसे महत्वपूर्ण हैं एवं दो देशों के मध्य बायलेटरल रिलेशनशिप अत्यंत आवश्यक हैं जिससे कि व्यवसायिक संभावनाएं प्रबल होती हैं।

उद्योगपतियों को निर्यात करने हेतु मेरा मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन सहयोग एवं प्रोत्साहन सदैव उपलब्ध हैं। विशिष्ट अतिथि सांसद गुमान सिंह डामोर ने केंद्र शासन द्वारा उद्योगपतियों के लिए विभिन्न योजनाओं को प्रबल बताया एवं उद्योगपतियों को चीन जैसे देशों के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार बताया डामोर ने काउंसल जनरल ऑफ इंडिया से यह भी कहा कि यहां के उद्योगपतियों को काउंसलेट कार्यालय से उन सारे उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान कि जाए। जिनकी अमेरिका में निर्यात करने की संभावना हैं एवं साथ ही वहां के क्वालिटी मापदंडों से उद्योगपतियों को अवगत कराया जाए। जिससे कि उद्योगपति क्वॉलिटी मापदंडों के अनुरूप अपना उत्पाद भेज सकें। सांसद डामोर द्वारा व्यवसायियों का एक डेलिगेशन अमेरिका ले जाने की संभावना भी जताई।

एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने चीन की प्रतिस्पर्धा का सामना करने हेतु उद्योगपतियों को बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न स्तर पर उद्योगों को सहयोग प्रदान किए जा रहे हैं एवं क्लस्टर उद्योगों के लिए 67% से 90% तक सब्सिडी का प्रावधान उपलब्ध हैं जिससे यहां के उद्योगपति चीन जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा कर अमेरिका जैसे देशों को अपना उत्पाद निर्यात कर सकें।

सकलेचा ने एमएसएमई के पूर्ण सहयोग के बारे आश्वासन दिया एवं शीध्र ही एमएसएमई के माध्यम से अमेरिका डेलिगेशन हेतु सहयोग करने की घोषणा की।

काउन्सिल जनरल डॉक्टर स्वाति कुलकर्णी ने मालवा प्रांत के उद्यमियों को यह विश्वास दिलाया कि काउंसलेट ऑफिस अमेरिका के द्वारा उन्हें यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा एवं मालवा प्रांत का कोई डेलिगेशन अमेरिका आता है, तो काउंसलेट ऑफिस के माध्यम से उन्हें अमेरिका में व्यापारिक संभावनाएं तलाशने एवं भारतीय उत्पादों की मार्केटिंग हेतु बिजनेस मीट, नेटवर्किंग इवेंट आदि का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका जैसे देश बहुत से उत्पाद निर्मित नहीं करते हैं, बल्कि अन्य देशो पर निर्भर रहते हैं एवं भारत जैसे देशों के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है जब हम अमेरिका जिसे देशों के मध्य व्यापार विस्तार कर सके। इस वेबिनार में 2 सौ से अधिक उद्योगपतियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर लाभ लिया।

जिसमें यह उद्धमी रहे मौजूद

संजय व्यास, संस्कार कोठारी, आशीष पालीवाल, राहुल गादिया, प्रफुल्ल नाइक, सोराब अंकलेसरिया, रवि नाहर, संतोष कटारिया आदि उद्यमी सम्मिलित हुए।

2.5 Crore Ornaments Washed Away: ज्वैलरी शॉप में घुसा बरसात का पानी, देखते ही देखते बह गए 2.5 करोड़ के गहने और फर्नीचर