Jal Satyagraha : ग्रामीणों और छात्रों की समस्याओं को लेकर जल सत्याग्रह शुरू!

जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक लोग यहीं बैठे रहेंगे!

1196

Jal Satyagraha : ग्रामीणों और छात्रों की समस्याओं को लेकर जल सत्याग्रह शुरू!

Ratlam : जिले के खाचरोद मार्ग पर हतनारा और जड़वासा गांव के ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। बारिश के दिनों में कुडेल नदी पर बनी पुलिया पर बाढ़ का पानी आने से यह मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। इस कारण क्षेत्र के हजारों यात्रियों के साथ विद्यार्थी परेशान होते हैं। समस्या की सुनवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने आज जल सत्याग्रह का रास्ता अपनाया है।
गांव की महिला सरपंच पति मुकेश पाटीदार और अन्य जनप्रतिनिधि राधेश्याम बोडाना बाढ़ के पानी में उतर कर अनशन पर बैठ गए। जल सत्याग्रह और अनशन पर बैठे मुकेश पाटीदार ने बताया कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक हम यहीं बैठे रहेंगे।

रतलाम-खाचरोद मार्ग पर हतनारा गांव के समीप कुडैल नदी पर बनी पुलिया बेहद छोटी और संकरी है। इस वजह से थोड़ी सी बारिश में इस पुलिया पर पानी आ जाता हैं।

 

यही कारण है कि यह मार्ग घंटों तक अवरुद्ध रहता हैं। इस मार्ग गुजरने वाले सैकड़ों यात्रियों के साथ गांव के विद्यार्थियों को भी परेशान होना पड़ता है। जो कई बार लोग रपट पर पानी होने के बाद भी उसे पार करने की कोशिश करते हैं जिसमें हादसे भी हो चुके हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि इस प्रमुख मार्ग पर बड़ी पुलिया का निर्माण कराया जाए। जिससे बारिश के समय राहगीरों और ग्रामीणों को परेशानी न हो। जल सत्याग्रह और धरने पर बैठे हैं जनप्रतिनिधि सुबह से धरने पर बैठे हैं। लेकिन, अब तक प्रशासन और जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

Jaya Kishori : किसी ज़माने में डांसर बनने का सपना देखती थीं