Jan Sunwai: कलेक्टर ने जरूरतमंदों को 1.21 लाख की तात्कालिक सहायता दी, 181 आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई

594

Jan Sunwai: कलेक्टर ने जरूरतमंदों को 1.21 लाख की तात्कालिक सहायता दी, 181 आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई

भोपाल: कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जनसुनवाई में जरूरतमंद परिवारों को रेडक्रॉस मद से आर्थिक मदद दी जा रही है। कलेक्टर ने तत्काल मदद कर जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में श्री राजेश कुमार तिवारी की बेटी की फीस के लिए रेडक्रास से 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती संगीता करारिया के पति का एक पैर खराब हो जाने की स्थिति में बीमारी से इलाज के लिए 15 हजार रूपए, श्री विकास मालवीय की पत्नि को अति गंभीर बीमारी के लिए इलाज के लिए 10 हजार रूपए, देहाडी मजदूर श्री रफीक को कॉलेज की फीस के लिए 15 हजार रूपए, श्रीमती अर्चना नाथ को भरण-पोषण स्वेच्छानुदान 18 हजार रूपए की राशि दी गई।

WhatsApp Image 2023 08 01 at 19.42.13 1

इसके साथ ही अन्य आवेदन पर श्री इरफान खान को तेज बारिश में मकान गिर जाने की स्थिति में मकान मरम्मत के लिए 10 हजार रूपए सहित जनसुनवाई में आये अन्य प्रकरणों में कुल मिलाकर एक लाख 21 हज़ार से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान की है।

मंगलवार को जनसुनवाई में लगभग 181 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही इस संबंध में आवेदकों को भी सूचना देने के लिए भी निर्देश दिए गए।