Jan-Sunwai: जब कलेक्टर ने दृष्टिहीन बुजुर्ग को दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए तहसीलदार की गाड़ी में चिकित्सालय भेजा

जन सुनवाई में कलेक्टर ने पीड़ितों की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण

1170

Jan-Sunwai: जब कलेक्टर ने दृष्टिहीन बुजुर्ग को दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए तहसीलदार की गाड़ी में चिकित्सालय भेजा

Ratlam : जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ग्राम भदवासा के 75 वर्षीय दृष्टिहीन बुजुर्ग नागुलाल को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के साथ तहसीलदार की गाड़ी में जिला चिकित्सालय भेजा।

उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को बुजुर्ग का आधारकार्ड बनाने और तत्काल वृद्धावस्था पेंशन चालू करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2023 05 23 at 14.07.41 1

ग्राम इसरथुनी की रेखा धाकड़ की पति की बीमारी के लिए तत्काल ₹15000 की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस से उपलब्ध कराई।

बता दें कि रेखा अपने पति दशरथ को गंभीर बीमारी होने एवं उपचार कराने के लिए गरीबी के कारण असमर्थ होने से रेखा जनसुनवाई में आई थी।कलेक्टर के निर्देश पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बुजुर्ग को लेकर तहसीलदार जिला चिकित्सालय पहुंचे।

WhatsApp Image 2023 05 23 at 14.07.42

आज हुई सुनवाई में कलेक्टर ने पूरी संवेदना के साथ कई मामलों का निपटारा किया।