जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

707

जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

रतलाम: सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जी के अवतरण दिवस अवसर पर जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा श्रीविश्वकर्मा घाम नेमीनाथ नगर पर भगवान श्री का जन्मदिन धार्मिक परम्परा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया गया।

इस अवसर पर प्रातः 09 बजे पंडित पवन बैरागी द्वारा पंचामृत से अभिषेक,अभिषेक पश्चात पंडित रोहित पांडे द्वारा भगवान श्रीविश्वकर्मा जी की कथा तथा पंडित गोपालकृष्ण द्वारा हवन करवाया गया।

IMG 20230203 WA0032

हवन पश्चात भगवान श्री की महाआरती की गई जिसमें समाज अध्यक्ष जनक नागल सहित कांग्रेस नेता मयंक जाट,भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी,संध के कमलेश भंडारी,नरेन्द्र श्रेष्ठ, शांतिलाल चूहैल,राजेश नांगल, कृष्णा वुडडल,मोहन वायलर, महेश वंडेला,राजेश चवलारेड, जितेन्द्र बामनिया,नागु बोदलीया, गेंदालाल जायसवाल,विरेन्द्र वंडेला,रवि वंडेला,महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कारूणिया, विष्णु भाणनेचा,राहुल शर्मा एडवोकेट,नितेश वायवर,विनित नांगल,अनिल वंडेला,शुभम चुहैल,हितेश नांगल आदि सहित समाजजन एवं महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

IMG 20230203 WA0033

 

महाआरती के पश्चात महिला मंडल द्वारा भजनों का आयोजन किया गया।