Jansamwad : अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जनता से सीधे जुड़ी!

'जनसंवाद' में लोगों ने कई सुझाव भी दिए, जिन पर अमल करने की योजना बनेगी!

448

Jansamwad : अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जनता से सीधे जुड़ी!

Indore : जनता में सुरक्षा का भाव एवं विश्वास उत्पन्न करने के लिए इंदौर के हर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जनसंवाद आयोजित किया। इसका मुख्य उद्देश्य था कि गुंडे, बदमाशों व असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर हो और लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू होने का मौका मिले।

पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने खुद आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारों, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन और संस्थाओं के प्रतिनिधिगणों से बातचीत की। इस दौरान कई सुझाव भी सामने आए जिन पर अब अमल किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024 03 05 at 8.42.53 AM

पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता थाना भंवरकुआं क्षेत्र में मंगलमूर्ति नगर रहवासी संघ के तत्वावधान में आयोजित ‘पुलिस जनसंवाद’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर पुलिस कमिश्नर ने नागरिकों से परिचर्चा कर बताया कि यह जनसंवाद नहीं, बल्कि जन सुरक्षा का शंखनाद है। गुंडे, बदमाशों व असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर हो और आमजन में सुरक्षा का भाव एवं पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े इसी उद्देश्य को लेकर आप लोगों से सीधा जनसंवाद किया जा रहा है। आप सभी पुलिस को अपना साथी समझ अपनी समस्याएं व सुझाव हमें बताइएं, हम उन पर हरसंभव कार्यवाही करने का प्रयास करेंगे।

इंदौर नगरीय क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों पर ‘पुलिस जनसंवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संबंधित क्षेत्र के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी आदि की उपस्थिति रही। लगभग 3500 से ज्यादा नागरिक, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, जनसामान्य से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हर क्षेत्र में सुरक्षा के वातावरण पर चर्चा की एवं समाधान दिए। जनता की पुलिस से अपेक्षा पर चर्चा क्या है, सुरक्षा संबंधी समस्याएं कौन सी हैं, इनका निराकरण कैसे होगा और पुलिस कार्यप्रणाली कैसी है, इन सभी बातों पर भी प्रकाश डाला।