Javed Habib’s Spit : महिला के बालों में थूकने पर जावेद हबीब ने माफी मांगी

महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में यह मुकदमा दर्ज किया गया

1186

Javed Habib’s Spit : महिला के बालों में थूकने पर जावेद हबीब ने माफी मांगी

Muzaffarnagar : जाने-माने हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (Hairdresser Jawed Habib) को एक महिला के बालों में थूकना महंगा पड़ गया। उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर में केस दर्ज हो गया। जावेद ने एक सेमिनार में महिला के बालों में थूका था। इसका वीडियो वायरल हो गया था। महिला ब्‍यूटीशियन की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

यह मुकदमा महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज (Registered in Sections Related to Epidemic Act) किया गया है। वायरल वीडियो में जावेद हबीब महिला को बताते हैं कि बाल गंदे हैं।

WhatsApp Image 2022 01 07 at 1.53.47 AM

इसके बाद वो महिला के बालों में कंघी करते हुए बोलते हैं कि अगर बालों में पानी की कमी है तो … (इतने में वो महिला के बालों पर थूकते हैं) फिर कहते हैं ‘मेरे थूक में जान है।’ (They say ‘there is life in my spit.’)

बड़ौत में रहने वाली पूजा गुप्ता ने बाद में इसका विरोध किया। उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की। पूजा एक ब्‍यूटी पार्लर चलाती हैं। वह पति के साथ किंग विला होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहीं जावेद हबीब ने उनके बालों में थूका था। यह भी कहा था कि पार्लर में पानी न हो, तो थूक से काम चला सकते हैं।

महिला आयोग ने संज्ञान लिया

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया। उसने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा कि वह उस वीडियो की सत्यता की जांच करे, जिसमें जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला के बालों में थूकते हुए दिख रहे हैं।

आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा ‘आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है, ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके।’

महिला आयोग के मुताबिक, यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की और से जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का भी उल्लंघन है। ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय है। आयोग ने जावेद हबीब को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भेजा है।

 

हबीब ने मांगी माफी

घटना के तूल पकड़ने के साथ जावेद हबीब ने गुरुवार देर रात इंस्‍टाग्राम पर माफी मांगी। उन्होंने अपने शब्दों को वापस लिया और खेद जताया। उन्होंने कहा कि मेरे सेमिनार में कुछ वर्ड्स को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है।

हमारे सेमिनार प्रोफेशनल होते हैं। ये लंबे शो होते हैं। एक ही बात बोलता हूं, दिल से। अगर सच में ठेस पहुंची है तो माफ कर दो। सॉरी, दिल से माफी मांगता हूं।

ये है जावेद के थूकने का मामला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक वर्कशॉप आयोजित की गई थी। इसमें पूजा गुप्ता नाम की महिला का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि कल मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी। उन्होंने बाल काटने के लिए स्टेज पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने यह किया।

WhatsApp Image 2022 01 07 at 1.53.48 AM

अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी। जब हबीब महिला के बालों में थूकते हैं, तो वहां मौजूद लोग हंसते हुए शोर मचाने लगते हैं और ताली बजाते हैं।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ऑडियंस ने भी मास्क नहीं लगाया। यानी कुल मिलाकर यहां कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए सब नजर आ रहे हैं। कुर्सी पर बैठी महिला भले ही उस समय चुप रही लेकिन बाद में उन्होंने अपनी भड़ास निकाली।

यह महिला बागपत के बड़ौत क्षेत्र की रहने वाली हैं। उनका नाम पूजा गुप्ता है जो एक पार्लर चलाती हैं।

वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि जावेद हबीब ने उनके साथ स्टेज पर मिस बिहेव किया। महिला ने बताया कि जावेद का मानना है कि हेयर कटिंग करते समय जब आपके पास पानी न हो तो आप थूक लगाकर भी कटिंग कर सकते हैं।

इस कोरोना काल में जहां लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। पब्लिक प्लेस पर थूकने से मना किया जा रहा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं कि इतना मशहूर शख्स ऐसा कैसे कर सकता है।