
Jaya Bachchan’s Viral Video:सेल्फी लेने पर शख्स को मारा जोरदार धक्का,लगाई फटकार!
जया बच्चन का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिला जब दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में एक व्यक्ति सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। जया बच्चन ने तुरंत उसे धक्का दिया और गुस्से में पूछा ‘क्या कर रह आप। वॉट इज दिस?’ सेल्फी लेने वाला शख्स सकपका गया और सॉरी बोला, लेकिन जया बच्चन काफी देर तक उसे घूरती रहीं। इस घटना के दौरान कई सांसद वहां मौजूद थे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Jaya Bachchan Viral Video: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उस वक्त भड़क गईं जब एक व्यक्ति ने बिना उनकी अनुमति के उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस दौरान जया बच्चन ने शख्स को फटकार लगाई और डांटते हुए धक्का देकर दूर कर दिया। इस दौरान जया बच्चन के साथ शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। जया बच्चन की तरफ से फटकार लगाए जाने के बाद शख्स वहां से थोड़ा पीछे हट गया, वहीं इस मौके पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने भी उसके व्यवहार को लेकर नाराज दिखीं।
Jaya Bacchan, MP of Samajwadi Party and wife of @SrBachchan and mother of @juniorbachchan !! Look at her Elite, Rude and Egoistic Behaviour. She is hitting a Man just because he was taking Selfie. She claims to be fighting for People. @priyankac19 would be Mad if it be BJP MP. pic.twitter.com/oYJuhoCe10
— Knight Rider (@iKnightRider19) August 12, 2025
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, जब सपा सांसद किसी शख्स पर भड़कीं हों। इससे कुछ दिन पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान चर्चा में भाग लेने के दौरान सपा सांसद ने शिवसेना यूबीटी सांसद को डांट लगाई थी। यह घटना 30 जुलाई की है, इस दौरान सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेने के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने प्रियंका चतुर्वेदी पर नाराजगी जाहिर की और उनसे ये कहा कि मुझे नियंत्रित करने की कोशिश मत करो।





