Jayas Tribal Rights Yatra: जयस की आदिवासी अधिकार यात्रा

690

Jayas Tribal Rights Yatra: जयस की आदिवासी अधिकार यात्रा

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- जयस की आदिवासी अधिकार यात्रा 7वें दिन पहुँची खेतिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा पानसेमल विधानसभा परिसीमन के बाद से अभी तक शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। आज भी ग्रामीण लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सरकार का नहीं है इस ओर ध्यान।

बड़वानी- बड़वानी जिले में पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलवानी से शुरू हुई थी जयस की आदिवासी अधिकार यात्रा 7 दिन तमाम ग्राम पंचायतों से होकर खड़की कानसुल मल्फा होते खेतिया में पहुँची जहाँ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद नुक्कड़ सभा की गई जिसमें यात्रा प्रभारी जयस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल ने बताया कि पानसेमल विधानसभा परिसीमन के बाद से अभी तक शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है।आज भी ग्रामीण लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

आदिवासी समुदाय के पढ़े लिखे युवाओ को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक रूप से भी ताकतवर बनाना पड़ेगा तब जाकर हमारे समाज का भला हो सकता है।

आज आदिवासी अधिकार यात्रा के माध्यम से जयस संगठन ने बीजेपी की पोलखोल यात्रा निकाली है जिसमें तमाम स्कूलों का भी निरीक्षण कर कई अव्यवस्था उजागर किया है।

पानसेमल क्षेत्र के आदिवासी समुदाय को समुदाय दावे एवं व्यक्तिगत दावे वन अधिकार के तहत पट्टे वितरण करे व जल्दी ही राष्ट्रीय सरपंच संघ के 14 सूत्रीय मांगे पूरे कर गाँव पटेलों को मानेदय चालू करे। बड़वानी जिले में अवैध रूप से संचालित सिटी स्कैन व एम.आर.आई सेंटर को तत्काल बन्द करे, जल जीवन मिशन के अंतर्गत भ्रष्टाचार करने वालों के विरुद्ध ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करे।

बड़वानी जिले के पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में गाँव गाँव घर घर फल्या में जाकर सभा कर हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आगामी दिनों में बड़ा बदलाव की थीम पर हमारे युवाओं को विधानसभा व लोकसभा में भेजेंगे।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजू पटेल (प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, जयस संगठन)-