JCB On Enchrochment Of little Girl’s Rapist: नन्ही बालिका के दुष्कर्मी के अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी

1333

JCB On Enchrochment Of little Girl’s Rapist: नन्ही बालिका के दुष्कर्मी के अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी

Ratlam: जिले के थाना नामली क्षेत्र में 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता शंभू सिंह निवासी ग्राम बड़ोदिया के अवैध अतिक्रमण को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाहीं द्वारा ध्वस्त किया गया।

IMG 20230614 WA0033

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी के अवैध अतिक्रमणों को लेकर जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।प्रतिवेदन पर रतलाम कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी द्वारा आरोपी के अवैध निर्माण का आंकलन करवाकर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।और आरोपी का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।

IMG 20230614 WA0034

इस दौरान एसडीओपी रतलाम (ग्रामीण) अभिलाष भलावी,एसडीएम रतलाम त्रिलोचन गौड़,थाना प्रभारी नामली प्रीती कटारे,जनपद पंचायत सीईओ,तहसीलदार, पटवारी मय टीम के साथ उपस्थित रहें।