Bhopal : कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को आज विधानसभा अध्यक्ष ने बाकी सत्र के लिए निलंबित कर दिया। जीतू पटवारी ने सरकार पर रिलायंस ग्रुप को उपकृत करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर के प्राणी संग्रहालय से 6 बाघ, 5 शेर, 8 घड़ियाल, 2 बंगाली लोमड़ी, एक हनी बेजर रिलायंस के लिए जामनगर भेजा। जहां रिलायंस ग्रुप की बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और अंबानी का घर है। ताकि, वे इन जानवरों को निहार सकें। हमारे प्रदेश को इन सबके बदले में क्या मिला? तोते, विभिन्न प्रकार की चिड़ियां, छिपकलियां और बंदर, यह कैसा न्याय है।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ सत्ता पक्ष की तरफ बार-बार झूठ बोलने को लेकर निलंबन की कार्रवाई की मांग की गई। अध्यक्ष की तरफ से की गई कार्रवाई से नाराज कांग्रेस सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद सदन की कार्रवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हई। इसमें जीतू पटवारी ने चर्चा शुरू की। पटवारी ने अपने भाषण में कहा था कि प्रदेश से बाघ, शेर, घड़ियाल बाहर गए। बदले में छिपकली, बंदर, तोते लिए गए। इस पर सत्ता पक्ष की तरफ से ऐतराज जताया गया।
सत्ता पक्ष की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटवारी पर बार-बार सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे पहले का मामला भी विशेषाधिकार समिति के पास है। मिश्रा ने पटवारी को बाकी सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। मिश्रा ने पटवारी को सदन के पटल पर तथ्य रखने की बात रखते हुए कहा कि बताए कब छिपकली लाई गई।
इस पर पटवारी की तरफ से पटल पर जवाब रखते हुए कहा कि हमें विधानसभा के जवाब में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस पर सत्ता पक्ष जवाब और तथ्यों से संतुष्ट नहीं हुआ और अध्यक्ष से पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद सदन में जमकर नोकझोंक हुई। पूरे मामले की बहस के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दी।
निलंबन की कार्यवाही अलोकतांत्रिक
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जीतू पटवारी को निलंबित करना अलोकतांत्रिक कदम है। विधानसभा अध्यक्ष को निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए। एक तरफा निलंबन की कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं हैं। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करवा रही है। जीतू पटवारी को सीएम के इशारे पर निलंबित किया गया। जीतू पटवारी को निलंबित करने पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के दबाव में जीतू पटवारी को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सलाह-मशविरे के बाद कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगी।