Jewelry was Hard to Get Back : सोनम के भाई ने राजा के परिवार को आसानी से नहीं दिए ₹10 लाख के गहने, पुलिस ने दबाव डालकर दिलाए!

गोविंद ने बहानेबाजी की, फिर फोन उठाना ही बंद कर दिया, फिर राजा के परिवार ने पुलिस से की शिकायत!

695

Jewelry was Hard to Get Back : सोनम के भाई ने राजा के परिवार को आसानी से नहीं दिए ₹10 लाख के गहने, पुलिस ने दबाव डालकर दिलाए!

 

Indore : शिलांग जेल में बंद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को 10 लाख रुपये के गहने वापस लौटा दिए हैं। इसमें जो कहानी सामने आई वो काफी चौकाने वाली है। दरअसल राजा के परिवार ने गोविंद से उन गहनों को वापस लौटाने के लिए कहा था जो उन्होंने शादी के दौरान सोनम रघुवंशी को गिफ्ट किए थे।

IMG 20250716 WA0001
जानकारी के मुताबिक गोविंद राजा के परिवार को गहने लौटाने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। इस मामले में जब भी बात होती तो वह कभी खुद के पास अलमारी की चाबी ना होने की बात कहता, तो कभी माता-पिता से पूछकर गहने लौटाने की बात कहता। पिछले दिनों तो गोविंद ने राजा के भाई विपिन का फोन भी उठाना बंद कर दिया था।

IMG 20250716 WA0002

पुलिस से गोविंद को करवाया फोन
इसके बाद विपिन रघुवंशी ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत करते हुए बताया कि सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद उनका फोन नहीं उठा रहा है। उससे गहने वापस देने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक उसने इन्हें नहीं लौटाया है। विपिन ने पुलिस द्वारा गोविंद को फोन लगवाया था।
इसके बाद गोविंद सोनम रघुवंशी को राजा के परिवार द्वारा गिफ्ट किए गए गहने लेकर राजेंद्र नगर थाने पहुंचा। गहनों में अंगूठी, बिछुड़ी, पायल, चूडियां, टीका, रानी हार और सोने का हार शामिल था। वहीं कुछ गहने मंगलसूत्र, अंगूठी, बिछुड़ी और पायल शिलांग पुलिस के पास जब्त हैं।

सोनम परिवार से अब कोई रिश्ता नहीं
राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि अब उनका सोनम रघुवंशी से कोई रिश्ता नहीं है। उसने हमारे भाई की हत्या करवा दी। परिवार ने बहू मानकार उसे लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने दिलवाए थे। इन्हीं गहनों को वापस लौटाने के लिए गोविंद से कहा गया था। पर गोविंद ने जब फोन उठाना बंद कर दिया तो पुलिस की मदद ली गई।