Jhabua Choupal: पति का भ्रष्टाचार पत्नी प्रत्याशी पर भारी!

1620

पति का भ्रष्टाचार पत्नी प्रत्याशी पर भारी!

पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित महिला प्रत्याशी को अपने पति के भ्रष्टाचार के कारनामे पंचायत चुनाव में भारी पड रहे है! जिला पंचायत के वार्ड क्र 13 की महिला उम्मीदवार श्रीमती ललिता गंगाखेड़ी है जिसे भाजपा ने अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है! महिला प्रत्याशी के पति, भाजपा के महामंत्री कृष्णपालसिंह का नाम खेल सामग्री घोटाले में शामिल होने की खबरें इनके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित की जा रही है! घोटाले के समय अखबारों मे छपी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है! महिला प्रत्याशी के पति की गिनती उन चुनिंदा भाजपाईयों मे होती है जो सांसद के करीबी बताये जाते हैं!

शिक्षा के मंदिर में एक और घोटाले की चर्चा!

शिक्षा से जुडे एक सरकारी संस्थान में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आ रहा है! एक शासकीय काॅलेज में लाखों की लागत से फर्नीचर क्रय किया गया! बताया जा रहा है कि संस्था द्वारा दी गई गाईड लाईन व मापदंड के अनुसार सप्लायर द्वारा फर्नीचर नहीं दिया गया!

Jhabua Choupal: पति का भ्रष्टाचार पत्नी प्रत्याशी पर भारी!

काॅलेज के जवाबदारों द्वारा गुणवत्ता से समझौता किया जा सकता है! लाखों की राशि के भुगतान से पूर्व क्रय समिति के सदस्यों की हरी झंडी देने के बाद ही सप्लायर को भुगतान किए जाने की बात सामने आ रही है लेकिन, अभी इस बात पर संशय बरकरार है! संबंधित फर्म को भौतिक सत्यापन के पूर्व भी भुगतान किया जा सकता है!


Read More… आखिर क्यों दरक रहा सरकार पर से जनता का विश्वास! 


कांग्रेस उम्मीदवार राम भरोसे!

जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी अपने दम पर ही चुनावी मैदान में संघर्ष कर रहे है! कांग्रेस ने अभी तक जिला पंचायत निर्वाचन के लिए कांग्रेंस द्वारा समर्थित प्रत्याशियों के वार्डो के चुनाव संचालन के लिए वार्ड वार प्रभारी नियुक्त नहीं किए है!

Jhabua Choupal: पति का भ्रष्टाचार पत्नी प्रत्याशी पर भारी!

ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं अपनें व समर्थकों के दम पर चुनावी मैदान में डटे है! कुछ कांग्रेसियों का कहना है कि कांतिलाल भूरिया और उनके पुत्र विक्रांत भूरिया में आपसी तालमेल की कमी के चलते ऐसी स्थिति बनी है! जिसका नुकसान कांग्रेस और प्रत्याशियों को भुगतना पड़ सकता है!

शांतिलाल-भानु की जोड़ी कांग्रेस पर भारी!

जिला पंचायत के वार्ड क्र 5 के भाजपा प्रत्याशी अभय वाखला के लिए पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल और भाजपा उपाध्यक्ष भानु भूरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय भाबोर के लिए घेराबंदी कर दी है!

Jhabua Choupal: पति का भ्रष्टाचार पत्नी प्रत्याशी पर भारी!

हालांकि इसी वार्ड से भाबोर के खिलाफ कांग्रेस के बागी प्रत्याशी ही उनके लिए परेशानी का कारण बने हुए है! भाबोर को उनसे निपटना भारी पड़ रहा है! खबर तो यह भी है कि भाजपा ने अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के बागी उम्मीदवार खडे करवाए है!