Jhabua MP: दोबारा Searching में Society Manager के Office की तिजोरी से मिले 28 लाख रुपए नगद

1304
रतलाम

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: जिले की देवझिरी सोसायटी के मैनेजर भारत सिंह हाड़ा के गांव-घर और दफ्तर पर लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोबार सर्चिंग की है। दरअसल 16 सिंतबर को लोकायुक्त टीम ने सोसायटी के दफ्तर की सर्चिंग की थी जहां से सरकारी कागजात मिले थे । दफ्तर में मौजूद तिजोरी को सील कर दिया गया था। शनिवार को टीम ने झाबुआ पहुंचकर दफ्तर की तिजोरी को खुलावाया । तिजोरी में से 28 लाख रूपए नगद मिले हैं। वहीं टीम ने मैनेजर भारत सिंह हाड़ा के बैंक लॉकर्स भी खुलावाए ।

लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि शनिवार को तिजोरी और बैंक लॉकर्स की सर्चिंग की गई है। मैनेजर के पास मौजूद सम्पत्ति का स्त्रोत पूछा जा रहा है

ज्ञात रहे कि 16 सिंतबर को देविझिरी सेवा सहकारी समिति के मैनेजर के घर-गांव-दफ्तर पर लोकायुक्त टीम ने सर्चिंग की थी । भारत हाड़ा के रतलाम स्थित घर से टीम को 22 लाख रूपए नगद, सोने चांदी की गहने, मकान, प्लाट्स, कृषि भूमि, चार पहिया और दो पहिया वाहन के कागजात मिले थे । वहीं शनिवार को सील की हुई तिजोरी को खोलने पर 28 लाख रूपए नगद मिले हैं। पूरे मामले में अब तक 50 लाख रूपए नगद मिल चुके हैं।