Jhabua News: 7 वर्षीय बालिका की हत्या

शंका 12 वर्षीय बालिका पर पत्थर से सर कुचल कर की गई हत्या

621
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Jhabua News: 7 वर्षीय बालिका की हत्या

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ जिले के थांदला से 15 किलोमीटर दूर ग्राम खवासा में एक बालिका की सर कुचली लाश मिली।इस सनसनीखेज वारदात में मृत बालिका के परिजनों ने 12 वर्षीय बालिका पर शंका जताई है। उनका आरोप है कि 12 वर्षीय लड़की ने 7 वर्षीय लड़की का पत्थरों से सिर कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में रविवार को पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। 12 वर्षीय आरोपी लड़की फरार है। थांदला थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी हकरा पिता लालू मईड़ा हाल मुकाम खवासा ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह खवासा ईट भट्टे पर मजदूरी का काम करता है। शनिवार दोपहर 2 बजे वह घर गया।

जहां पर उसकी बड़ी लड़की लक्ष्मी उम्र (7 वर्ष 4 माह ) और साडू की लड़की पूजा कतीजा घर पर नहीं थी। तलाश करने पर कान्हा कुम्हार निवासी खवासा ने बताया कि लक्ष्मी, पूजा कतीजा और आरोपी लड़की को उसने भेरुघाट के ऊपर टोल नाके के समीप देखा था। जब परिजन लड़कियों को तलाश करने गए तो पूजा कतीजा उक्त स्थान पर मिली। जिसे लेकर परिजन वापस अपने गांव खवासा आ गए। पूछताछ करने पर पूजा कतीजा ने बताया कि आरोपी लड़की दोनों लड़कियों (लक्ष्मी और पूजा कतीजा) को अपने साथ जंगल की ओर ले जा रही थी। जिस पर ने लक्ष्मी ने और आगे चलने से मना कर दिया। आरोपी लड़की ने इस बात पर लक्ष्मी को गिरा कर बड़े-बड़े पत्थरों से उसके सिर को चकनाचूर कर दिया। जिससे लक्ष्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजन घबरा कर वापस घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि लक्ष्मी के सिर पर काफी चोट आई है और वह मृत अवस्था में पड़ी है। रविवार को पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले की जानकारी थाने में दी। जिस आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार है। आरोपी लड़की के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी लड़की की तलाश जारी है।