Jhabua News: अन्नदान उत्सव रैली-आंगनवाडियों के लिए खुलकर दिया दान

50 मिनट में खाद्यान और खिलौनों से भर गए वाहन

1495

Jhabua News: अन्नदान उत्सव रैली-आंगनवाडियों के लिए खुलकर दिया दान

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ। सहभागिता से सुपोषण के उददेश्य को लेकर शहर की आंगनवाडियों के लिए खाद्यान और खिलौना एकत्रीकरण रैली निकाली गई।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ट्रेक्टर ट्राली में सवार होेकर जनता के बीच पहुंचे। शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों एवं परिवारों ने खुले हाथों से खाद्यान और खिलौने भेंट किए।

आयोजन की सफलता के लिए कलेक्टर ने एक दिन पहलें ही विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजना बनाई थी।

कलेक्टर के बंगले से हुई शुरूआत!
कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से प्रातः 10ः25 पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 2 ट्रेक्टर ट्राली और 2 लोडिंग वाहन थे। वाहनों को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। अन्नदान उत्सव के स्लोगन लिखे बैनर भी लगे हुए थे।

कलेक्टर मिश्रा और एसडीएम एलएन गर्ग ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर कलेक्टर बंगले पहुंचे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा पत्नी रूद्रीका और पुत्र सिद्वान ने संयुक्त रूप से एक ट्राली खाद्यान और खिलौने भेंट किए और ट्रैक्टर ट्राली को हरी झंडी दिखाकर रैली के साथ रवाना किया।

Jhabua News: अन्नदान उत्सव रैली-आंगनवाडियों के लिए खुलकर दिया दान

बोहरा समाज ने भी सहयोग का हाथ बढाया
यहां से रैली विजय स्तंभ चैराहे की और बढी। रास्तें में वन विभाग, खनिज विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, द्वारा सामग्री प्रदान कि गई। बस स्टैन्ड पर शैक्षणिक संस्थाओं और बस एसोसिएशन द्वारा सामग्री प्रदान की गई। नगर के मध्य नेहरू मार्ग पर बाबेल मेडिकल मेडिकल स्टोर के मनोज बाबेल ने खिलौने भेंट किए। व्यापारियों द्वारा सामग्री और खिलौनें भेंट करनें का सिलसिला लगातार चलता रहा। समाज सेवी यशवंत भंडारी के पुत्र एवं जहूर भाई बोहरा ने भी खिलौने भेंट किए!

बोहरा समाज के नुरूददीन भाई, अब्बास भाई, अली अजगर, मुर्तजा भाई , अकबर भाई, खुजेमा कांचवाला, हुसेनी भाई ने समाज की और एक सौ पच्चीस किलो खाद्यान एवं खिलौने भेंट किए।

बच्ची ने भी नन्हें हाथों से दी भेंट!
मुख्य बाजार से सामग्री एकत्रित करते हुए एक दुकान मालिक की 9 साल की बच्ची आस्था कटकानी ने कलेक्टर और भाजपा जिलाध्यक्ष को खाद्यान का पैकेट भेंट किया। बच्ची के इस सहयोग की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की!

व्यापारी संघ ने भी की मदद!
सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय कांठी के सहयोग से कई व्यापारियों ने खाद्यान और खिलौने भेंट किए! नगर पालिका की और से अध्यक्ष मन्नुबैन डोडियार, सीएमओं एलएस डोडिया ने भी बडी मात्रा में सामग्री प्रदान की। रोटरी क्लब भी सहयोग में आगे आया। यह सिलसिला आजाद चैक पर जाकर थम गया और 11ः15 पर रैली का समापन हो गया। महज 50 मिनट में बडी संख्या में खाद्यान के पैकेट और खिलौने एकत्रित हो गए!

सीएम के आव्हान को जनता ने पूर्ण किया
रैली के समापन अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि सभी वर्ग और सभी व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त हुआ। हमारी उम्मीद से अधिक खाद्यान और खिलौने प्राप्त हुए। कई जगह छोटे बच्चों ने भी हमें सहयोग दिया। मुख्यमंत्रीजी के आव्हान को शहर की जनता ने पूर्ण किया। इसके लिए हम आभारी है। कलेक्टर ने उपस्थित जन से अपील करते हुए कहा है कि आपके आस पास की आंगनवाडियों को गोद लें। अपनें जन्मदिन और विवाह दिवस पर एक दिन बच्चों के साथ बिताएं और संकल्प लें कि उनको सुपोषित करना है और झाबुआ जिलें को खुशहाल बनाना है।

Jhabua News: अन्नदान उत्सव रैली-आंगनवाडियों के लिए खुलकर दिया दान

कलेक्टर ने बच्चों का स्वागत किया!
राजवाडा चैक और सज्जन रोड क्षेत्र में कुछ स्थानों पर सामग्री एकत्रीकरण की जानकारी मिलनें पर कलेक्टर रैली समापन के बाद भी पहुंचे। यहां आबकारी विभाग द्वारा सामग्री भेंट की गई। कृषि आदान विक्रेता संघ की और से सुनिल कुमार कटकानी, सुरेन्द्र कुमार मोदी, ने भी सामग्री भेंट की! इसी स्थान पर क्षेत्र के आस पास की आंगनवाडी व निवासियों के बच्चों को कलेक्टर ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। बच्चों को ठंडी छाछ के पेकेट भी दिए और फोटो भी खिंचवाई!

पांडाल लगाकर सामग्री सजाई।
अन्नदान उत्सव के लिए जिन स्थानों से रैली निकाली गई। रास्ते में 12 जगह विभिन्न संगठनों और विभागों द्वारा पांडाल लगाकर सामग्री एकत्रित कर रखी गई थी। दानदाताओं में भारी उत्साह व जोश देखनें को मिला। सभी ने खाद्यान सामग्री के पेकेट बनाकर तैयार रखे थे। प्रशासन द्वारा एकत्र कि गई सामग्री को कलेक्टर कार्यालय मे रखवाया गया है। यहां से विभिन्न आंगनवाडियों में खाद्यान और खिलौने पहुंचाए जाएंगे।

रैली में यह भी थे मौजुद।
अन्नदान उत्सव रैली में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सिद्वार्थ जैन, एसडीएम एलएन गर्ग, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, सीएमएचओ जयपालसिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, महिला बाल विकास अधिकारी सहित कई विभाग प्रमुख मौजुद थे। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, मंडल मंत्री राजेश थापा, किशोर भाबर , स्वीट गोस्वामी, मनोज अरोरा, यशवंत भंडारी, मितेश गादिया सहित कई भाजपाई रैली में शामिल हुए।

ESS Update: शासकीय सेवकों का ESS अपडेशन हर हाल में 30 मई तक कराएँ