Jhabua News: जनसुनवाई में नवाचार, छाछ और शर्बत पिलाकर ले रहे आवेदन

885

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के लिए प्रारंभ की गई जनसुनवाई में झाबुआ जिले में कलेक्टर ने नवाचार करते हुए आवेदकों के लिए एक विशेष सेवा सुविधा के रूप में प्रारंभ की है। इस सुविधा से शहरी ओर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणजन राहत महसूस कर रहे हैं।

स्थानीय कलेक्टर कार्यालय के प्रथम तल के सभाकक्ष में आज मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर आए महिला पुरूष ठंडे शर्बत की चुस्कियां ले रहे थे। पिछले तीन सप्ताह से प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई में आने वाले ग्रामीणों को भरी गर्मी से राहत देने के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर यह सुविधा प्रारंभ की गई है।

जनसुनवाई में ग्रामीणजन गांव व फलिये की समस्या को लेकर समूह में आते हैं। समस्या एक होती है लेकिन निराकरण की मांग सभी ग्रामीण करते हैं। गर्मियों में सबसे ज्यादा समस्या व मांग क्षेत्रों में पेयजल को लेकर होती है। गांव में पेयजल के लिए हेडपंप की मांग या खराब हेडपंप को सुधरवाने को लेकर आवेदन आते हैं।

जनसुनवाई आवेदन लेने वाले अधिकारी तक पहुंचने आवेदक अपनी बारी का इंतजार करते हैं। उसके पहले ग्रामीणों को कभी छाछ तो कभी रसना का शर्बत पिलाया जा रहा है।

WhatsApp Image 2022 04 19 at 4.15.37 PM 1

घूंघट निकालकर कुर्सियों पर कतारबद्व बैठी ग्रामीण महिलाओं के एक हाथ में शर्बत का ग्लास, तो दूसरे हाथ से घूंघट उठाकर ठंडे शर्बत की स्वाद ले रही थी।

ग्रामीण दितीया पिता कमरू 48 निवासी आमलि फलिया कलेक्टर की इस सुविधा को सेवा के रूप में देखते है। ग्रामीण ने कहा कि जनसुनवाई में आने से लेकर वापस घर जाने में समय लगता है। दिन भर की भाग दौड़ के दौरान यहां दी जाने वाली छाछ ओर शर्बत से सुकून मिलता है।

वहीं अन्य ग्रामीण महिला सकरी पति कालिया 35 ने स्थानीय भाषा में कहा कि (हमुने पैली वखत नज ठंडु पिवा नू मलियों से, ऐवो मलतो रेवा जोवे) जिसका अर्थ होता है कि, हमको पहली बार ठंडा पीने को मिला है, ऐसा मिलते रहना चाहिए। ग्रामीणजन कलेक्टर की इस नवाचार सुविधा से खुश नजर आए।