Jhabua News: जिपं सदस्य के लिए दो महिला और एक पुरूष अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र जमा किए!

967
PANCHAYAT ELECTION-01

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा करना शुरू कर दिए है। कलेक्टर कार्यालय में आज 3 अभ्यर्थियों नें नामांकन पत्र सहायक रिटर्निग अधिकारी सुमेर सिंह मुजाल्दा के समक्ष जमा करवाए!

जिला पंचायत सदस्य के लिए आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 विकास खंड रामा से दिनेश कटारा, जिला पंचयत क्षेत्र क्रमांक 13 विकास खंड पेटलावद से श्रीमती सुनिता कुंवर और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमती कलावती गेहलोत ने नामांकन पत्र दाखिल किया है! यह तीनों कांग्रेस के परंपरागत वार्ड है! वार्ड क्र 13 की अभ्यर्थी के पति कुं चन्द्रवीर सिह वर्तमान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष है!

और लगातार 4 बार जिपं सदस्य के पद पर रहे है! वार्ड 14 की कलावती गेहलोत 2 बार से जिपं सदस्य है! और अपना वजूद बनाए हुए है! कांग्रेस इन क्षेत्रों मे हमेशा से मजबूत रही है! इसके पूर्व पेटलावद के वार्ड क्र 4 में श्रीमती शारदा जिप सदस्य रही है! पेटलावद क्षेत्र में कुल 5 वार्ड है जिसमें 3 पेटलावद और 2 रामा क्षेत्र के है।