Jhabua Road Accident: प्रशासन ने मृतकों के परिजन को दी 4-4 लाख की सहायता, हादसे में 2 परिवार के 9 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा

राजा के शव के पास मिला लेडिस शर्ट और टूटे मोबाइल के टुकड़े भी सोनम के ही!

1031

Jhabua Road Accident: प्रशासन ने मृतकों के परिजन को दी 4-4 लाख की सहायता, हादसे में 2 परिवार के 9 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा

– राजेश जयंत

Jhabua. 3 जून की रात मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में थांदला-मेघनगर मार्ग पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी से लौट रहे दो परिवारों के 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई—इनमें 4 बच्चे, 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे। हादसा उस वक्त हुआ जब भावपुरा गांव के पास एक सीमेंट से भरा ट्रॉला अचानक अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया, जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 2 (एक महिला और एक 5 साल की बच्ची) गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया है।
दुर्घटना की सूचना पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को दी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख जताया है और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने की घोषणा की है.

घायलों में 19 वर्षीय पायल सोमला परमार (देवीगढ़ निवासी) की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसलिए उन्हें झाबुआ से गुजरात के दाहोद रेफर किया गया है। दूसरा घायल 5 वर्षीय आशु रामचंद्र बमनिया (शिवगढ़ महुड़ा निवासी) है, जिसका इलाज थांदला के सीएचसी अस्पताल में चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस सहित पुलिस, प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर नेहा मीणा, एसपी पद्म विलोचन शुक्ला यहां पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया।

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है, हालांकि चालक अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

प्रशासन ने हादसे के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू किया, घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हादसे के कारणों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो सड़क सुरक्षा और निर्माण कार्य में लापरवाही की भी जांच कर रही है।