20 वर्षों से पेंच नेशनल पार्क में रहकर वन्य प्राणियों की सेवा करने वाली झुन्नी बाई अब दिल्ली में होगी सम्मानित

399

20 वर्षों से पेंच नेशनल पार्क में रहकर वन्य प्राणियों की सेवा करने वाली झुन्नी बाई अब दिल्ली में होगी सम्मानित

बाघ तेंदुआ सहित अन्य जंगली जानवरों के बीच में रहकर उनकी सेवा में बीता जीवन

छिंदवाड़ा। एक ऐसी महिला जो 20 वर्षों से भी अधिक समय से बाघ तेंदुआ सहित अन्य जंगली जानवरों के बीच में रहकर उनकी सुरक्षा के साथ अपना जीवन यापन कर रही है।

WhatsApp Image 2025 01 25 at 13.05.44

पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया में पदस्थ झुंन्नी बाई जो कि छिंदवाड़ा के ग्राम पूल-पूल डोह निवासी इस बार गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में विशेष अतिथि के तौर पर सम्मिलित होकर सम्मानित होगी।

उन्होंने बताया कि जिस कोर क्षेत्र में वह कार्य कर रही है, उस जगह पर उस महिला को अनेकों बार बाघ तेंदुआ सहित अन्य जानवरों का सामना भी हुआ है। उसके बाद भी वह निडरता के साथ बखूबी से अपने कार्य को कर रही है।

झुन्नी बाई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। बता दें कि पेंच नेशनल पार्क में झुन्नी बाई एक मात्र महिला कर्मचारी के तौर पर तैनात है।