Jila Badar : 10 बदमाशों को जिलाबदर करने के आदेश जारी!

कलेक्टर ने 6 माह के लिए शहर से बाहर निकाला

1331
Dewas DM's Action

Jila Badar : 10 बदमाशों को जिलाबदर करने के आदेश जारी!

Indore : जिले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 10‍ आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए जिलाबदर के आदेश जारी किए।
जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनके खिलाफ़ कई थाना क्षेत्रों में गवाहों को डराना धमकाना, आम लोगों का रास्ता रोकना, गालियां देना, जान से मारने की धमकी देना, अवैध हथियार रखना, धारदार हथियारों से हमला करना, मारने की धमकी देना, सट्टा खेलना, अवैध शराब बेचना, शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना आदि अपराध दर्ज हैं।
जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है, उनमें किशनगंज थाना से बालकृष्ण पिता रामजीलाल, सिमरोल थाना क्षेत्र के अजय पिता सिद्दू उर्फ सिद्धा, चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र से मुकेश पिता हिन्दूसिंह कीर, मानपुर थाना से जादूसिंह पिता फक्कू सिंह उर्फ पप्पू सिंह सुमरा, हातोद थाना क्षेत्र से अरूण उर्फ बबलू पिता कन्हैयालाल, महू थाना क्षेत्र से आकाश उर्फ पप्पी पिता ड्रेक प्रसाद तिवारी, सांवेर थाना क्षेत्र से महेश उर्फ एंडी पिता प्रेमसिंह राजपूत, चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र से राकेश उर्फ दादू पिता जगदीश बोड़ाना, मानपुर थाना क्षेत्र से ओसाब पिता मुंशी खां तथा बेटमा थाना क्षेत्र से महेश पिता भागीरथ खाती शामिल है।