Jitin Prasad: 2012 बैच के IAS अधिकारी बने केंद्रीय मंत्री के PS

257
CG News
Shortage of IAS Officers

Jitin Prasad: 2012 बैच के IAS अधिकारी बने केंद्रीय मंत्री के PS

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में तमिलनाडु कैडर के 2012 बैच के IAS अधिकारी कृष्णानुन्नी केंद्रीय कॉमर्स और इंडस्ट्रीज और इलेक्ट्रॉनिक और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग के राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के PS नियुक्त किए गए हैं।

वे केंद्र सरकार में उप सचिव स्तर के अधिकारी होंगे और उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 5 वर्ष तक के लिए होगी।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Screenshot 20240830 102417 444