Jobat Vidhansabha ByElection: क्या Vikrant Bhuriya को टिकट मिलने की खबर से नाराज होकर Sulochna ने कांग्रेस छोड़ी

2335
Jobat By Election Vikrant Bhuriya
Jobat By Election: Vikrant Bhuriya

जोबट की पूर्व कांग्रेस विधायक सुलोचना रावत के भाजपा में शरीक होने की परतें खुलने लगी है। ताजा खबर है कि कांग्रेस के बड़े नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे डॉ विक्रांत भूरिया का जोबट से टिकट फाइनल होने की खबर के बाद सुलोचना रावत को लग गया था कि अब उनके बेटे विशाल रावत को टिकट मिलना संभव नहीं है। उनकी इसी नाराजी को भाजपा ने भुनाया और भाजपा में शामिल करा दिया।

Jobat Vidhansabha ByElection
Jobat Vidhansabha ByElection

कांग्रेस का मानना है कि जोबट की पूर्व विधायक कलावती भूरिया की सहानुभूति का फायदा पार्टी को मिलेगा। यही कारण है कि ये टिकट डॉ विक्रांत भूरिया को देने का फैसला किया गया। दिवंगत विधायक कलावती भूरिया कांग्रेस नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी थी। जबकि, शुरुआती दौर में कांग्रेस हाईकमान ने डॉ भूरिया को टिकट देने से इंकार कर दिया था। लेकिन, कांतिलाल भूरिया के प्रभाव और जोबट की स्थिति को देखते हुए यह फैसला करना पड़ा।

लेकिन, अब पेंच इस तरह फंस गया दोनों पार्टियों के मामला प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया। ऐसी स्थिति में आदिवासी संगठन ‘जयस’ की भूमिका पर सभी की नजरें हैं। उन्होंने एलान किया कि 5 अक्टूबर को आदिवासी सम्मेलन में वे उपचुनाव वाली सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा करेंगे।