मंदसौर नगर में आदर्श रोड़ निर्माण के लिए नगर पालिका, प्रशासन एवं पुलिस का संयुक्त प्रयास

145

मंदसौर नगर में आदर्श रोड़ निर्माण के लिए नगर पालिका, प्रशासन एवं पुलिस का संयुक्त प्रयास

छोटे दुकानदारों को सख्ती से हटाया, विरोध प्रदर्शन ओर धरना दिया गया, प्रशासन ने आश्वासन दिया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला यातायात समिति की बैठक में लिए निर्णय पर नगर पालिका, प्रशासन एवं पुलिस टीम ने सरदार पटेल चौराहे से घंटाघर क्षेत्र में आदर्श मार्ग मॉडल रोड़ निर्माण के लिए सख़्ती से कार्यवाही शुरू की गई इसके विरोध में सड़क पर प्रदर्शन और धरना दिया गया।

मंगलवार को जिला अस्पताल के पास ओर सामने से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और विभिन्न छोटे दुकानदारों को सख्ती हटा दिया बुधवार को दोपहर को गांधी चौराहा कालिदास मार्ग नेहरू बस स्टैंड क्षेत्र में कार्यवाही जारी रही।
अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने दुकानों गुमटियों, हाथ ठेले वाले लोगों को हटाने के साथ सामग्री जप्त कराई गई और अपने नियंत्रण में ली।

तीव्र विरोध प्रदर्शन प्रभावित महिलाओं, दुकानदारों ने किया और नगर पालिका सीएमओ अनिता चोकोटिया से जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर के नेतृत्व में चर्चा कर वैकल्पिक व्यवस्था जल्द करने की मांग उठाई ओर गांधी चौराहा पर धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए किया।

इस धरना प्रदर्शन में पार्षद सुनील बंसल कमलेश जैन, कैलाश मनवानी सहित अन्य सामाजिक संगठनों एवं प्रभावित परिवारों के लोग महिला शामिल हुए।

शाम को संयुक्त कलेक्टर शिवलाल शाक्य नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने मौके पर पहुंच समझाइश दी और दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया बताया है और धरना प्रदर्शन बन्द किया है।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर पूर्व पार्षद प्रीति पाल सिंह राणा एवं अन्य उपस्थित रहे। जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर ने बताया कि यह अन्याय है गरीब और विधवा महिलाओं को भारी नुकसानी हुई और रोजगार छिन गया है जनप्रतिनिधि, नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस मनमानी करने पर उतारू है इसका विरोध करते हैं।

WhatsApp Image 2025 12 03 at 19.53.17 1

आपने बताया मॉडल रोड़ निर्माण पर आपत्ति नहीं है पर गरीबों को बेरोज़गार ओर प्रताड़ित कर काम करना अनुचित है तत्काल विकल्प पर ध्यान दें। इधर सामाजिक कार्यकर्ता मिथुन वप्ता ने सीएमओ नगर पालिका से भेंट कर ज्ञापन सौंपा ओर मांग उठाई कि प्रभावित पीड़ित छोटे दुकानदारों को फूड जोन क्षेत्र में स्थान दिया जाए।

दिनभर चले घटनाक्रम में यातायात प्रभावित हुआ ओर नागरिकों को परेशान होना पड़ा।

संयुक्त टीम में नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस टीम के साथ बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाओ दस्ते में ट्रैक्टर जेसीबी शामिल रहे।

इस प्रस्तावित मॉडल रोड़ के हिस्से को पूर्व में एमपीआरडीसी द्वारा निर्मित किया गया है और कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार इस रोड़ का मेंटनेस नहीं हो रहा है बताया गया है कि विभिन्न स्तरों पर आश्वासन बाद भी रखरखाव नहीं हुआ है।

WhatsApp Image 2025 12 03 at 19.53.16

मंदसौर शहर के बीचों बीच बीपीएल चौराहा जिला चिकित्सालय गांधी चोराहा नेहरू बस स्टैंड से कालिदास मार्ग घण्टाघर होते हुए मंडी गेट से प्रतापगढ़ रोड़ तक पूरा रोड़ एमपीआरडीसी का है।

शहर के बीचों बीच बीपीएल चौराहा से जिला चिकित्सालय गांधी चोराहा नेहरू बस स्टैंड होते से कालिदास मार्ग घण्टाघर तक मेंटन्स नही किया जा रहा है इस बीच ज्ञात हुआ है कि सड़क मार्ग कॉन्ट्रैक्ट अवधि समाप्त होने वाली है ऐसे में आवश्यक है कि नगर पालिका प्रशासन इस मार्ग को लेकर कार्यवाही करें।

पुलिस और प्रशासन इस रोड़ को आदर्श रोड़ के रूप में विकसित करना चाहता है जिससे यातायात सुधार करने में सहयोग होगा और स्वछ सुंदर दिखेगा।

लेकिन शहर के बीचों बीच बीपीएल चौराहा से जिला चिकित्सालय गांधी चोराहा नेहरू बस स्टैंड से कालिदास मार्ग घण्टाघर पर मेंटेनेंस करने हेतु बार बार आश्वासन दिया जा रहा है।

दीपावली से पूर्व एमपीआरडीसी उज्जैन के वरिष्ठ अधिकारी विजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना को आश्वस्त किया था कि दीपावली के बाद यह पूरा हिस्सा बना देंगें आप इस रोड़ पर से बाधाओ को हटवा दो।

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग को भी भोपाल में आश्वस्त किया गया था कि जल्द कार्य शुरू करेंगे।

जनहित और नगर हित में अपने ही द्वारा निर्मित रोड़ का रखरखाव करना चाहिए।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

-मैं मंदसौर बात करता हूं आज या कल रात में कार्य शुरू होगा।

-विजय सिंह
एमपीआरडीसी अधिकारी
उज्जैन

-इस सम्बन्ध में मानवेन्द्र सिंह कनेश एमपीआरडीसी इंचार्ज मंदसौर से बात करना चाही पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

-हम बार बार आग्रह कर रहे है अब तो हमने बाधाये भी हटा दिए जल्द कार्य ( मेंटेनेंस ) शुरू नहीं हुआ तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

-शहर के विकास हेतु हम उनके ही रोड़ पर मेंटेनेंस कार्य का अनुरोध कर रहे है पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है यातायात विभाग और पुलिस द्वारा पूरी तैयारी कर रखी है नगर पालिका टीम साथ में है।

– तेर सिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर

-नगर पालिका ने उनके रोड़ से सारी बाधाओ को हटा दिया है अब तो उनको समय सुधार करना चाहिए हमारी पुरी तैयारी है आदर्श रोड़ बनाने की।

-श्रीमती अनिता चोकोटिया
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंदसौर

इधर नगर पालिका प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मंगेश नवले ने बताया कि निर्देश अनुसार कार्यवाही जारी है और अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा ताकि नागरिकों को सुगम आवागमन सुविधा मिल सके।