Jolt to Kejriwal : हिमाचल में ‘आप’ के कई नेता बीजेपी के पाले में गए,प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री सहित कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा

667
Jolt to Kejriwa

Jolt to Kejriwal : हिमाचल में ‘आप’ के कई नेता बीजेपी के पाले में गए

प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री सहित कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दो दिन बाद पार्टी के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए।

केंद्र में मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘आप’ के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली निवास पर देर रात बीजेपी में शामिल कराया। इसे चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में सफाया बताया जा रहा है।

Jolt to Kejriwa
. बीजेपी नेता और केंद्र में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में इसे हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और महामंत्री बीजेपी में शामिल होने को हिमाचल प्रदेश में ताल ठोक रही ‘आप’ को बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल के हिमाचल के ऊना में हुए रोड शो के बाद पार्टी खुश थी और आत्मविश्वास का दावा कर रही थी।
‘आप’ के हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और संगठन मंत्री सतीश ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिन में ही दिल्ली पहुंच गए थे। लेकिन, ‘आप’ के नेताओं को खबर नहीं हुई कि उनकी पार्टी में फूट होने जा रही है। चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के लिए ये बड़ा झटका समझा गया है।
ये तब हुआ जब गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हार के डर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बदलकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने का बयान दिया। इसके बदले में जयराम ठाकुर ने मनीष सिसोदिया को झूठा करार दिया था।

उमा भारती के ‘जलाभिषेक’ का जवाब शिवराज सिंह ने इस तरह दिया!