Journalist Committed Suicide : ‘आजतक’ से जुड़े पत्रकार आकाशदीप ने आत्महत्या की!

पारिवारिक विवाद की वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में थे!

1616

Journalist Committed Suicide : ‘आजतक’ से जुड़े पत्रकार आकाशदीप ने आत्महत्या की!

New Dehli : लोकप्रिय टीवी चैनल ‘आजतक’ के डिजिटल चैनल में असिस्टेंट एडिटर आकाशदीप शुक्ला ने सुसाइड कर लिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आकाशदीप ने पूर्वी दिल्ली के पांडवनगर स्थित किराए के मकान में पंखे से लटकी डेडबॉडी मिली है।

घटना आज सुबह पौने ग्यारह बजे की है। किसी ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा तोड़ने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के चलते काफी परेशान थे और इसी वजह से उन्होंने आत्महत्य कर ली।

अंदर जाने पर पुलिस टीम ने देखा कि आकाशदीप पंखे से लटके हुए हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि ये सुसाइड का मामला दिख रहा है। कोई अन्य प्रमाण या संकेत भी मौके से नहीं मिले।

बताया जाता है कि वे कुछ पारिवारिक विवादों से परेशान थे। प्रतिभाशाली और संवेदनशील पत्रकार आकाशदीप के आत्महत्या कर लेने से मीडिया जगत स्तब्ध हैं।

सोशल मीडिया पर आकाशदीप को लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। आकाश ने अपने फेसबुक एकाउंट पर ढेर सारी अच्छी पोस्ट्स लिख रखी हैं। लोग इन पोस्ट्स को शेयर करते हुए आकाश के सुसाइड करने पर बेहद गमगीन हैं।

हरदोई के मूल निवासी आकाशदीप ‘आजतक’ से पहले न्यूज18इंडिया और उससे भी पहले योरस्टोरी में कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक पारिवारिक तनाव ने गंभीर रूप धारण कर लिया। कोर्ट कचहरी का चक्कर भी इस विवाद में शामिल हो जाने के कारण वे परेशान रहने लगे थे। उन्होंने कई लोगों से अपने डिप्रेशन को लेकर कंसल्ट भी किया, लेकिन आखिरकार वे खुद को संभाल नहीं पाए और जीवनलीला खत्म कर ली।