Journalist’s Mobile Looted: वरिष्ठ पत्रकार का मोबाइल फोन अज्ञात बाइक सवार छीन कर भाग गए!

678

Journalist’s Mobile Looted: वरिष्ठ पत्रकार का मोबाइल फोन अज्ञात बाइक सवार छीन कर भाग गए!

 

भोपाल: भोपाल से एक पत्रकार के मोबाइल लूट की घटना सामने आई है।

PTI के सीनियर जर्नलिस्ट लैमुअल लाल का मोबाइल फोन कोई दो अज्ञात बाइक सवार मनोरिया हॉस्पिटल के सामने से छीन कर भाग गए। घटना कल रात 10 बजे के आसपास की है जब लाल पास की दुकान से अपने घर पैदल लौट रहे थे।

जब वे चुना भट्टी थाने रिपोर्ट करने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लूट का मामला दर्ज करने के बजाय उन्हें Citizen Cop पर lost mobile की information देने का कह कर रवाना कर दिया।

पता चला है कि आज लेमुअल लाल ने सीनियर पुलिस अधिकारियों की जानकारी में ये मामला लाया है।

जो भी हो, एक पत्रकार के मोबाइल फोन लूट की घटना ने भोपाल के पुलिस कमिश्नरी सिस्टम की पोल खोल दी है। देखना है पुलिस अब उन बदमाशों को पकड़ पाती है या नहीं?