Journey Turned into Mourning : पिकनिक मनाने गए 10 से 12 मेडिकल स्टूडेंट, एक कुंड में डूबा, दूसरे दिन मिला शव

पन्ना जिले में पानी में डूबने की दो दिनों में तीन घटनाएं, अभी तक 4 की मौत

232

Journey Turned into Mourning :पिकनिक मनाने गए 10 से 12 मेडिकल स्टूडेंट, एक कुंड में डूबा, दूसरे दिन मिला शव

पन्ना: जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत बृहस्पति कुंड प्राकृतिक जलप्रपात में 16 सितंबर को पैर फिसलने से डूबे मेडिकल स्टूडेंट का दूसरे दिन यानी आज 17 सितंबर को शव मिला है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से लगभग 10 से 12 मेडिकल स्टूडेंटों का दल पिकनिक मनाने के लिए बृहस्पति कुंड पहुंचा था। इसी दौरान उत्कर्ष तिवारी उम्र लगभग 18 वर्ष का पैर फिसलने से वह बृहस्पति कुंड में डूबने लगा, एक अन्य युवक उत्कर्ष को बचाने के लिए पहुंचा, लेकिन वह भी डूबने लगा, जिससे वह अपना बचाव करते हुए वापस निकल आया, लेकिन उत्कर्ष तिवारी नहीं बच सका।

घटना की सूचना तत्काल स्थानीय ग्रामीणों और बृजपुर थाना पुलिस को दी गई। कलेक्टर के निर्देश पर होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एस.बी. पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के नेतृत्व में रात में ही एसडीईआरएफ टीम बृहस्पति कुंड पहुंच गई। 17 सितंबर को सुबह रेस्क्यू शुरू हुआ और डूबे उत्कर्ष तिवारी का शव मिल गया, जिसे एसडीईआरएफ टीम द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

बता दें कि पन्ना जिले में बीते 2 दिनों में पानी में डूबने की 3 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 3 के शव निकाले जा चुके हैं, केन‌ नदी के मड़ला पुल से कूदे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। हीरों, वीरों, झरनों, झीलों और बाघों के लिए विश्व विख्यात पन्ना जिले में हजारों लोग यहां घूमने एवं प्रकृति के नजारों का आनंद लेने और पिकनिक मनाने आते हैं, जहां लापरवाही की वजह से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं।

प्रशासन के द्वारा लगातार लोगो से जल प्रपातों में सावधानी बरतने और ज्यादा नजदीक न जाने की अपील की जारी है, बाबजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे है।

* सतपाल जैन (प्लाटून कमांडर हॉमगार्ड एसडीईआरएफ पन्ना)