100 करोड़ से निर्मित होने वाले BJP के नए ऑफिस का जेपी नड्डा ने किया भूमि पूजन
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के नए और आधुनिक बनने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यालय का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के कई मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में बन रहे इस बीजेपी दफ्तर को बनाने में 100 करोड़ की लागत आएगी. बीजेपी की ओर से जारी डॉक्यूमेंट फोटो से इस दफ्तर की आधुनिकता और सुविधा युक्त होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तैयार होने के बाद इसकी छत पर ही सीधे हेलीकॉप्टर उतारा जा सकेगा.
बीजेपी कार्यालय का भवन 10 मंजिला होगा. नए भवन में मौजूदा भवन से बड़ा गार्डन भी होगा. इस दफ्तर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयराजे सिंधिया की प्रतिमाएं स्थापित होंगी. आपको बता दें कि बीजेपी का मौजूदा दफ्तर साल 1991 में बनाया गया था. बताया जा रहा है कि करीब 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में नए भवन का निर्माण किया जाएगा.
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी भोपाल में राजनीतिक पारा लगातार चढ़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आज के राजधानी भोपाल के दौरे को भी इस नजर से देखा जा रहा है.