

JS Level Empanelment: केंद्र में 11 IAS अधिकारी संयुक्त सचिव स्तर के पद के लिए इंपैनल्ड
नई दिल्ली: JS Level Empanelment: केंद्र में 12 अधिकारी संयुक्त सचिव स्तर के पद के लिए इंपैनल्ड किए गए हैं।
केंद्र में संयुक्त सचिव या समकक्ष पद के लिए एक दर्जन अधिकारियों को पैनल में शामिल किया गया है । इन 12 अधिकारियों में से 11 विभिन्न कैडर के 2003, 2004, 2005 और 2007 बैच के IAS अधिकारी हैं, जबकि एक अधिकारी सीएसएस सेवा से संबंधित है। इन अधिकारियों में छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IAS अधिकारी हैं।
इंपैनल्ड अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:
अविनाश चंपावत (आईएएस: 2003: CG)
कंगाले रीना बाबासाहेब (आईएएस: 2003: CG)
अंबालागन पी (आईएएस: 2004: CG)
अलार्मेलमंगई डी (आईएएस: 2004: CG)
साकेत कुमार (आईएएस: 2005: HY)
अरविंद अग्रवाल (आईएएस: 2007: OD)
परवीन कुमार थिंड (आईएएस: 2007: PB)
दुष्मंता कुमार बेहरा (IAS: 2007: HY)
प्रभाकर (आईएएस: 2007: एसके)
विनोद कुमार सुमन (आईएएस: 2007: UD)
सुहास एलवाई (आईएएस: 2007: UP)
पीटी भूटिया , सीएसएस (एसएसजीएसएल: 2015)