JS Level Empanelment: केंद्र में 3 IAS अधिकारी संयुक्त सचिव पद के लिए इंपैनल्ड 

304
IAS Transfer

JS Level Empanelment: केंद्र में 3 IAS अधिकारी संयुक्त सचिव पद के लिए इंपैनल्ड 

नई दिल्ली: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारत सरकार में संयुक्त सचिव/संयुक्त सचिव समकक्ष स्तर के पदों के लिए 3 IAS अधिकारियों के पैनल को मंजूरी दे दी है।

जिन नामों को इंपैनल्ड किया गया है वे हैं-

एस.ए. मुरुगेसन (IAS:2005:UD)

केएम पांडुरंग (IAS:2007:HY)

चन्द्र शेखर खरे (IAS:2008:HY)