JS Level Empanelment: 2008 बैच के 2 और 2009 बैच के 16 IAS अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए इंपैनल्ड 

388
IAS Transfer in AP

JS Level Empanelment: 2008 बैच के 2 और 2009 बैच के 16 IAS अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए इंपैनल्ड 

 

नई दिल्ली: JS Level Empanelment: केंद्र सरकार ने 2008 बैच के 2 और 2009 बैच के 16 IAS अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए इंपैनल्ड किए हैं।

2008 बैच के जो दो अधिकारी इंपैनल्ड किए गए हैं- उनके नाम हैं आंध्र प्रदेश कैडर के विवेक यादव और बिहार कैडर के प्रणव कुमार.

Screenshot 20250211 080903 853 Screenshot 20250211 080848 585

इसी प्रकार 2009 बैच के जिन अधिकारियों को जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए इंपैनल्ड किया गया है उनके नाम है- AGMUT कैडर के कृष्ण मोहन उप्पु , सुषमा चौहान और तन्वी गर्ग, असम कैडर के JVN सुब्रह्मण्यम, आंध्र प्रदेश कैडर के कार्तिक मिश्रा, बिहार के रामचंद्रडू, मनोज कुमार सिंह और साकेत कुमार, केरल कैडर के टी मित्रा और वेंकटेशपति एस, कर्नाटक के बागड़ी गौतम,मणिपुर कैडर के आर्मस्ट्रांग पेम, पंजाब कैडर की ईशा, उड़ीसा कैडर की ज्योति यादव और राघव लेंगर और उत्तर प्रदेश कैडर की अदिति सिंह।