
JS Level Reshuffle at Centre: 6 IAS सहित संयुक्त सचिव पदों पर 16 अधिकारियों की नियुक्ति
नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में संयुक्त सचिव और संयुक्त सचिव-समकक्ष पदों पर 16 अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी । इन अधिकारियों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारी शामिल हैं।
*अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;*
सोनल बजाज (आईआरएस-सीएंडआईटी: 1998) को परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल), मुंबई में पाँच वर्षों की अवधि के लिए निदेशक (वित्त) नियुक्त किया गया है । वह एम. शंकरनारायणन (आईएएस: 2003: एमएच) का स्थान लेंगी।
जय प्रकाश पांडे (आईआरपीएस: 2003) को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक (जेएस स्तर) के रूप में नियुक्त किया गया है , जो 20 फरवरी, 2027 तक या अगले आदेश तक सात साल के संयुक्त कार्यकाल के लिए है।
बृज मोहन मिश्रा (आईएएस: 2008: एजीएमयूटी) को 16 नवंबर, 2026 तक पांच साल के समग्र कार्यकाल के लिए वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । वह अमिताभ कुमार (आईआरएस-सीएंडआईटी: 1992) का स्थान लेंगे।
नीरज खारवाल (आईएएस: 2007: यूडी) को पांच साल के कार्यकाल के लिए वाणिज्य विभाग के तहत आईटीपीओ (भारत व्यापार संवर्धन संगठन) के प्रबंध निदेशक (जेएस स्तर) के रूप में नियुक्त किया गया है ।
सुदीप श्रीवास्तव (आईआरएसएसई:2001) को पाँच वर्षों के कार्यकाल के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । वह आमोद कुमार (आईएएस:1995:यूपी) का स्थान लेंगे।
सिल्जो वीके (आईएसएस:2004) को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) का उप महानिदेशक नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्षों का होगा। वे मनीष भारद्वाज (आईएएस:1997:जीजे) का स्थान लेंगे।
मनीष तिवारी (आईआरटीएस:1995) को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 30 सितंबर, 2029 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक रहेगा। वे अनिरुद्ध कुमार (आईआरएसएमई:1995) का स्थान लेंगे।
लोकेश कुमार शर्मा (आईओएफएस:1998) को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के कार्यकारी निदेशक के रूप में पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है । उनका स्थान मनोज कुमार जैन (आईआरएएस:2000) लेंगे।
हेमा जायसवाल (आईएसएस: 2004) को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में कार्यकारी निदेशक के रूप में पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है । उनका स्थान अखिलेश मिश्रा (आईआरएसएमई: 1995) लेंगे।
हर्ष मंगला (आईएएस: 2008: जेएच) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 24.01.2027 तक या अगले आदेश तक रहेगा। वे लता गणपति (आईएएस: 2007: टीएन) का स्थान लेंगे।
गया प्रसाद (आईएसएस:1996) को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2028 को उनकी सेवानिवृत्ति तक रहेगा। वह मिहिर कुमार (आईडीएएस:1996) का स्थान लेंगे।
श्रुति सिंह (आईएएस: 2004: पीबी) को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्ष का होगा। वह गरिमा सिंह (सीएसएस) का स्थान लेंगी।
सुश्री रोली शुक्ला मालगे (IA&AS:2002) को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में वित्तीय सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (FA & CAO) के पद पर पाँच वर्षों के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है । वे संजय पांडे (ICAS:1994) का स्थान लेंगी।
राजेंद्र कुमार अग्रवाल (आईआरपीएस:2000) को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में अपर सचिव (संयुक्त सचिव स्तर) के पद पर नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 30 सितंबर, 1993 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक रहेगा। वे संजय बनियार (आईपीएंडटीएएंडएफएस:1993) का स्थान लेंगे।
जय प्रकाश शिवहरे (आईएएस: 2002: जीजे) को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में संयुक्त सचिव के पद पर पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है । उन्होंने रिक्त अतिरिक्त सचिव पद को अस्थायी रूप से पदावनत किया है।
विकास गुप्ता (आईएएस: 2001: HY) को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) का आयुक्त नियुक्त किया गया है । वे निधि पांडे (IInfoS: 1991) का स्थान लेंगे।





