जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा को बड़ी ‘राहत’, पिता ने भी सरकार से की थी मांग

660

जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा को बड़ी ‘राहत’, पिता ने भी सरकार से की थी मांग

एकवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा ने मंगलवार (27 मई) को आधिकारिक तौर पर उन्हें अपना वकील चुना है.

गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को वकील मिल गया है. एडवोकेट कुमार मुकेश को वकील नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि ज्योति ने मुझे कल (27 मई) को अपना आधिकारिक वकील चुना है. आज मैंने कोर्ट में वकालतनामा दे दिया है. कुछ दस्तावेजों की मांग की हैं ताकि इस केस को स्टडी किया जा सके कि पुलिस की जांच अब तक कहां तक गई है.

केस की स्टडी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- वकील

वकील कुमार मुकेश ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “केस की स्टडी करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगली सुनवाई 9 जून को है. वो सिर्फ ज्योति की अटेंडेंस होगी. 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ज्योति को भेजा गया है जो 9 जून को पूरे हो जाते हैं. उसके बाद दोबारा कोर्ट डिसाइड करेगी.”

देखते हैं पुलिस जांच में क्या लेकर आती है- वकील

वकील ने कहा, “पुलिस ने 16 मई 2025 को एफआईआर दर्ज की थी बीएनएस की धारा 152 और सेक्शन 3 और 5 ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट. फिर पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर लिया. 17 मई को कोर्ट में पेश करके 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया. 5 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद 22 मई को दोबारा कोर्ट में पेश किया और चार दिनों की पुलिस रिमांड ली. 4 दिनों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद 26 मई को दोबारा कोर्ट में पेश किया और एडिशनल पुलिस कस्टडी की डिमांड नहीं की और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया.”

Jyoti Malhotra: बड़ी खबर! ज्योति मल्होत्रा ने कबूला पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के साथ संबंध होने की बात - Jyoti Malhotra confesses to having links with Pakistani intelligence agents ...

 

इसके आगे उन्होंने कहा, “ज्योति पर यही आरोप लग रहे हैं कि वो दानिश के संपर्क में आई थी. दानिश पाकिस्तान हाई कमीशन में अपॉइंट था और उसने वीजा को लेकर उससे मुलाकात की थी. पुलिस ने भी दावा किया है कि POIs के संपर्क में थी. अब देखते हैं पुलिस अपनी जांच में क्या लेकर आती है.”

पिता ने सरकार से वकील मुहैया कराने की मांग की थी

बता दें कि ज्योति के पिता ने सरकार से मांग की थी कि उन्हें वकील मुहैया कराया जाए. ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बीते दिनों कहा था कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि अपनी बेटी के लिए वकील कर सकें.