Scindia Again Corona Positive: ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके जानकारी दी!

825

Scindia Again Corona Positive: ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके जानकारी दी!

New Delhi : केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर कोरोना की चपेट में आ गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। ट्वीट में सिंधिया ने लिखा है, ‘डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं।’

बेटा भी 13 अप्रैल को पॉजिटिव हुआ
बीते 13 अप्रैल को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया भी कोरोना की चपेट आ गए थे। दो दिन पहले से ही उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत थी। इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद वह जयविलास पैलेस में अपने कमरे में आइसोलेट हो गए और डॉक्टर्स की सलाह पर पूरे परिवार का कोविड टेस्ट कराया गया।

MP को कोरोना की स्थिति
मध्य प्रदेश में 16 अप्रैल तक कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 287 पहुंच गया है। वहीं, नए केसेस की संख्या 32 रही और पॉजिटिवी रेट 6.7 फीसदी है। इसके अलावा, 16 अप्रैल को प्रदेश में कुल 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।