Kailash Vijayvargiya In Chhindwada: कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में संभाला मोर्चा,दूसरे दिन जुन्नारदेव और परासिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

356

Kailash Vijayvargiya In Chhindwada: कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में संभाला मोर्चा,दूसरे दिन जुन्नारदेव और परासिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

भोपाल: भाजपा के लोकसभा चुनाव में मिशन 29 को पूरा करने के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में मोर्चा संभाल लिया है। वे मंगलवार से इस क्षेत्र में हैं। बुधवार को भी वे दो विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं। वे जुन्नारदेव और परासिया विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को रहने वाले हैं।

इससे पहले मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा में पहुंचे थे। यहां पर वे तीन दिन तक रहेंगे। गुरुवार तक वे लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे और पार्टी की जीत के गुर देंगे। मंगलवार को वे अमरवाड़ा गए थे। इसके बाद वे छिंदवाड़ा आ गए थे। यहां पर वे देर रात तक पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलते रहे और उनके साथ चुनाव को लेकर रणनीति बनाते रहे।

अब बुधवार को भी वे परासिया और जुन्नारदेव विधानसभा में पहुंंच रहे हैं।

विजयवर्गीय के जिम्मे सबसे टफ सीट

कैलाश विजयवर्गीय को केंद्रीय संगठन ने प्रदेश की सबसे टफ सीट की जिम्मेदारी करीब एक महीने पहले ही दे दी थी। जिम्मेदारी मिलते ही वे यहां पर रायशुमारी करवाने पहुंचे थे। उनके साथ पार्टी ने विनोद गोटिया को भी यहां पर रायशुमारी के लिए भेजा था। यहां पर राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार को भी पार्टी ने जुटा रखा है। वे पिछले एक महीने से इस संसदीय क्षेत्र में लगातर सक्रिय हैं।