

Thalassemia Sickle Cell Free Madhya Pradesh बनाने में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का प्रयास जारी!
मरीजों को जनवरी से अप्रैल तक मानव सेवा समिति से 302 यूनिट, जिला अस्पताल ब्लड बैंक से 261 एवं मेडिकल कॉलेज से 17 यूनिट रक्त दिया गया!
Ratlam : विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित थैलेसीमिया, सिकल सेल मरीजों के लिए डे केयर सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को मुख्य अतिथि डॉ अखंड प्रताप सिंह, डॉक्टर आरसी डामोर, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन व जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी, थैलेसीमिया आइकॉन वर्षा पवार ने थैलेसीमिया बच्चों को बिस्किट एवं मनपसंद टाफीया देकर कार्यक्रम की शुरुआत की!
इस मौके पर थैलेसीमिया आइकॉन वर्षा पवार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि परिवार के सदस्यों एवं बच्चों को थैलेसीमिया बीमारी में रक्त का हीमोग्लोबिन, आयरन लेवल सहित अन्य बातों की जानकारी देकर सुरक्षित रहने के तरीके बताए। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर सागर ने थैलेसीमिया, सिकल सेल परिवार एवं बच्चों को जिला चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया!
डॉ आर सी डामोर ने कहा कि वर्षों से थैलेसीमिया बच्चों का इलाज यहां पर किया जा रहा हैं। उनके लिए आवश्यक दवाईयां समय पर उपलब्ध करवाई जाती है इसी के साथ शासन से मिलने वाली योजनाओं में लगने वाले डिसेबिलिटी कार्ड भी तत्काल बनाने का कार्य किया जाता है।
डॉक्टर अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि शासन द्वारा थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए बोनमैरो ट्रांसप्लांट तेजी से किया जा रहा हैं जिससे उन्हें वापस रक्त चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें शासन का पूरा योगदान मिल रहा हैं। जिला रोगी कल्याण समिति एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने थैलेसीमिया, सिकल सेल के बच्चों के बारे में बताते हुए कहा कि मानव सेवा समिति, जिला चिकित्सालय एवं डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के सक्रिय सहयोग जिसमें रक्तदान शिविर आयोजन करने वाली संस्थाएं, स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नियमित रक्तदान से थैलेसीमिया, सिकलसेल के बच्चों को निशुल्क सुरक्षित एवं तत्काल रक्त आपूर्ति बिना बदले में दिए जाने से परिवारजनों को कभी भी परेशानी नहीं होती हैं। इस वर्ष मरीजों को जनवरी से अप्रैल तक मानव सेवा समिति से 302 यूनिट, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से 261 एवं मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक से 17 यूनिट रक्त दिया गया।
सुविधा में रतलाम डे केयर सेंटर प्रदेश में अग्रणी!
जिला रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष कलेक्टर राजेश बाथम, सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर के मार्गदर्शन में जिला बाल चिकित्सालय के सुरक्षित माहौल में रक्त चढाया जा रहा हैं वार्ड में बच्चों की सुविधा के लिए 10 बेड, एसी, दवाइयां रखने हेतु फ्रिज, मनोरंजन के लिए टेलीविजन, पेनड्राइव, रिकॉर्ड रखने के लिए अलमारी, पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था, विशेष प्रशिक्षित नर्सेस द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं।
जिला चिकित्सालय लेबोरेटरी के माध्यम से हीमोग्लोबिन, फेरिटिन सहित अनेक प्रकार की जांच भी निशुल्क समय-समय पर की जा रही हैं। इस पूरी व्यवस्था में सक्रिय सहयोग देने वाले प्रभारी नर्स अलका चौधरी, अर्चना जोसेफ, इंचार्ज रानी नेल्सन, रेखा वसुनिया, सफाईकर्मी रीना तथा काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों का थैलेसीमिया बच्चों व उनके परिवार के सदस्य आयशा पिता बिलाल, वर्षा पिता हरिसिंह, विजय पिता देपाल, प्रियांशु पिता सुनील, नमन पिता चंदन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक डोसी, दवे परिवार, श्रीमती रक्षा मिश्रा (स्वर्गीय रमाकांत शुक्ला परिवार), स्वर्गीय मोहनलाल काबरा की स्मृति में श्रीमती तृप्ति संजीव काबरा मुंबई के आर्थिक सहयोग से आवश्यक सामग्री आदि की व्यवस्था सतत की जा रही है। कार्यक्रम के अंत में गुजरात के वडोदरा से रतलाम पहुंचे जयेश सोनी द्वारा उक्त बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए आज 19वीं बार रक्तदान करने पर मानव सेवा समिति कोषाध्यक्ष राजकुमार सुराणा, डॉक्टर इंदरमल मेहता, रमेश सोनी व गोविंद काकानी की उपस्थिति में जयेश सोनी को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया!