Blood Donation Camp Organized : स्वर्गीय वासुदेव की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 51 रक्तविरों ने रक्तदान कर किया मानवता को समर्पित!

335

Blood Donation Camp Organized : स्वर्गीय वासुदेव की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 51 रक्तविरों ने रक्तदान कर किया मानवता को समर्पित!

 

Ratlam : शहर के सिलावटों के वास में मानव सेवा समिति के तत्वावधान में विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा स्वर्गीय वासुदेव मोरवार (सिलावट) की स्मृति में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर के प्रारंभ में स्वर्गीय वासुदेव मोरवार के चित्र पर समाज के सदस्यों एवं मानव सेवा समिति सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

IMG 20250612 WA0112

लगभग 3 घंटे तक चले रक्तदान शिविर में 45 पुरुषों एवं 6 महिलाओं ने मिलकर 51 यूनिट रक्तदान पीड़ित मानवता की सेवा के लिए मानव सेवा समिति रक्त कोष में अर्पित किया। रक्तदान शिविर में मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी, निर्मल कटारिया, हेमंत मेहता, रवीन्द्र बक्शी, डॉ कनूप्रिया दशोत्तर एवं स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में मोरवार परिवार, विश्वकर्मा सेवा समिति के सभी रक्तदान कर्ता को मानव सेवा समिति की और से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया!