Kalidas Samaroh: उज्जैन में वीर भारत न्यास में मिलेगी देश के इतिहास और संस्कृति की झलक, 12 से 18 नवंबर के बीच मनेगा कालीदास समारोह

457

Kalidas Samaroh: उज्जैन में वीर भारत न्यास में मिलेगी देश के इतिहास और संस्कृति की झलक, 12 से 18 नवंबर के बीच मनेगा कालीदास समारोह

भोपाल: उज्जैन में वीर भारत न्यास के तहत बनाए जा रहे संग्रहालय में देशभर की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी वहीं कालीदास समारोह इस बार गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्य सचिव अनुराग जैन, एसीएस डॉ राजेश राजौरा,संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला और अन्य अधिकारियों के साथ इन पर चर्चा कर समारोहपूर्वक इन आयोजनों को करने के निर्देश दिए है।

IMG 20241010 WA0075

वीर भारत न्यास के तहत अच्छी उच्च गुणवत्ता का संग्रहालय उज्जैन में बनाया जाएगा। वहां भारत के निर्माण में अपना योगदान और सुविधाएं देने वाले लोगों की जानकारी रहेगी। प्रदेश और देश के इतिहास और विज्ञान और उसमें योगदान देने वालों का ब्यौरा रहेगा। वहीं इस बार विक्रमोत्सव में नये आयाम जोड़े जाएंगे। ट्रस्टी और वरिष्ठ नागरिकों के साथ चर्चा कर इस आयोजन को काफी अच्छे तरह से मनाया जाएगा।

अखिल भारतीय कालिदास समारोह इस बार गरिमामय तरीके से बनाया जाएगा। देश के ऋषि मुनियों और बुद्धिजीवियों को साथ लेकर 12 से 18 नवंबर के बीच इस समारोह का आयोजन किया जाएगा।