Kamalnath Health : मुख्यमंत्री से रेस करने की बात का जवाब VD Sharma ने दिया

1054

Bhopal MP: आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamlnath) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के बीच जमकर जुबानी जंग चली। कमलनाथ अपनी सेहत को लेकर CM शिवराजसिंह चौहान की टिप्पणी से असहमत थे। उन्होंने कहा ‘मेरी सेहत को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चली। शिवराजसिंहजी कह रहे थे कि कमलनाथ बीमार हैं, बुजुर्ग हो गए। शिवराजजी मैं आपको चुनौती देता हूं, आ जाइए रेस कर लेते हैं।’

Kamalnath की इस चुनौती का जवाब VD Sharma ने दिया और कहा कि कमलनाथजी तो अपने घर के हैं, परिवार के हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वे स्वस्थ्य रहे और ज्यादा स्वस्थ्य हो जाएं। जहां तक रेस की बात है, तो रेस के मामले में कांग्रेस के नेता नटवर सिंह, कपिल सिब्बल मनीष तिवारी ऐसे जितने भी लोग है जिनकी गांधी परिवार से रेस चल रही है, कमलनाथजी उसे देख लें कि उस रेस में कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है।

फिर मध्यप्रदेश की रेस के बारे में चिंता करें। हम तो स्वस्थ्य रेस में विश्वास करते हैं। हम अपने काम के आधार पर, संगठन तंत्र के आधार पर सात्विक विचारों के आधार पर गरीब कल्याण की योजनाओं पर मैदान में हैं। जो योजनाएं कमलनाथजी ने बंद कर दी, सब फिर से और सफलता से लागू है। अब मध्यप्रदेश में कमलनाथजी की रेस बची ही नहीं है।

Kamlnath ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपना पोस्ट कोविड चेकअप कराने जरूर गया था। क्योंकि, मुझे निमोनिया हुआ था, वह तो किसी को भी हो सकता है। मैंने अपना पूरा चेकअप कराया, सब ठीक निकला।

मैं दिल्ली में था, क्योंकि दिल्ली में भी मेरे पास कई जवाबदारियाँ है। इसका मतलब यह नहीं कि मैं दिल्ली में कोई मेरा स्वास्थ्य खराब था और मैं आराम कर रहा था।

उपचुनावों में प्रत्याशी चयन पर कहा कि हमें जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए। हमने सर्वे कराएं हैं, सभी से विचार-विमर्श किया है। शीघ्र ही हम हमारे प्रत्याशी घोषित करेंगे।

आज प्रश्न उपचुनाव का नहीं है आज जो चुनाव सामने हैं वो देश की संस्कृति को बचाने के प्रदेश को बचाने के लिए है।
आज हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश नंबर वन है। अभी NCRB की रिपोर्ट आई, आदिवासियों पर अत्याचार में मध्यप्रदेश नंबर वन, किसानों की आत्महत्या में मध्य प्रदेश नंबर वन है।

आज प्रदेश की क्या हालत है आज कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है, चाहे छोटा व्यापारी हो या अन्य वर्ग। आज भाजपा कौनसी दुनिया में चल रही है, समझ नहीं आता! उनको आमजन की यह पीड़ा दिखाई क्यों नही दे रही है।

वह केवल अपना भविष्य बनाने में लगी है, वह तो बस अपना भविष्य सुरक्षित रखने में लगी हुई है। आज भ्रष्टाचार में मध्य प्रदेश नंबर वन है, कोई निवेश प्रदेश में नहीं आ रहा है।