Kamal Nathएमपी कांग्रेस की बैठक में नहीं होंगे शामिल !अपने धर्म गुरु से मुलाकात के लिए बेटे संग जाएंगे बेंगलुरु!

692

Kamal Nath एमपी कांग्रेस की बैठक में नहीं होंगे शामिल !अपने धर्म गुरु से मुलाकात के लिए बेटे संग जाएंगे बेंगलुरु!

ध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस में बने रहने का संदेश देने के बाद कल सुबह मंगलवार को बंगलुरू जाकर अपने धर्म गुरु से मुलाकात करेंगे. हालांकि वह कल एमपी कांग्रेस की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

लेकिन राज्य में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने पर उसमें शामिल हो सकते हैं.

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां .

Kamalnath is Not joining BJP : सज्जन वर्मा ने कहा ‘कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे, वे कांग्रेस में ही!’ 

Rebellion Has no Impact on Rajya Sabha Elections : कांग्रेस में संभावित बगावत के बाद भी राज्यसभा चुनाव बेअसर!