उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 पर Kangana Ranaut,लिखा- ना शादी, ना बच्चे….

1767
Kangana Ranaut

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 पर Kangana Ranaut,लिखा- ना शादी, ना बच्चे.

विधानसभा  चुनाव से पहले सार्वजनिक रूप से योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने वाली अभिनेत्री ने चुनाव परिणाम के दिन अपनी इंस्टाग्राम कहानियों को लिया और पूरे भारत को योगी आदित्यनाथ की जीत पर बधाई दी।अपने बयान को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने अब बीजेपी को लेकर खूब सुर्खियों बटोरी.

Kangana Ranaut

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखते हुए कहा कि, “ना शादी, ना बच्चे, ना ही सत्ता के भोगी है. जिसे देख गुंडे काँपे वो उत्तर प्रदेश के योगी हैं. सारे देश को बहुत बधाई.”

photo

सीएम योगी की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा: “न शादी, न बचे, न ही सत्था के भोगी है। जिस्से देख गुंडे खांपे, वो उत्तर प्रदेश के योगी है।” उसी का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए, कंगना ने लिखा, “सारे देश को बहुत बहुत बधाई (पूरे देश को बधाई।)”

योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। राजनीतिक नेता लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने वाले पहले भाजपा सीएम बनने के लिए तैयार हैं। लगभग ढाई दशक पहले, जब योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी बने, तो वह भारत के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं में से एक बन गए। वह 1998 में सबसे कम उम्र के निर्वाचित सांसद थे। 42 साल की उम्र में भी उनके नाम एक ही निर्वाचन क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद बनने का रिकॉर्ड है।

.

योगी की जीत पर कंगना काफी खुश नजर आ रही हैं. जिससे ये कहा जा सकता है कि कंगना बीजेपी की कट्टर समर्थक हैं. एक्ट्रेस ने मतदान से पहले भी अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे लोगों को योगी जी को जीताने को कह रही थीं.

रिलीज डेट 31 मार्च; दिवंगत बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen)