Kanha Tiger Reserve: कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शिकारी पर वन अमले की दबिश, मांस अवशेष व सामग्री जब्त

1350

Kanha Tiger Reserve: कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शिकारी पर वन अमले की दबिश, मांस अवशेष व सामग्री जब्त

मंडला: कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला वन परिक्षेत्र गढ़ी बफर और भेंसनघाट की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बालाघाट जिले के गढ़ी थाना के अरंडी गांव में एक शिकारी के घर दबिश दी। यहां आरोपी बबलू टेकाम के घर पर वन्य प्राणी साम्भर का मांस बेचा जा रहा था। वन अमले की भनक लगते ही आरोपी मौके से भाग निकला। मौका स्थल से टीम ने करीब 2 kg मांस, अवशेष, छुरी, फंदा, लकड़ी आदि सामग्री जब्त कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

WhatsApp Image 2024 05 23 at 18.24.21

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड टीमे भी बुलाई गई जो जंगल और आसपास सर्चिंग कर रही है।
कार्यवाही में वनपरिक्षेञ अधिकारी भेंसनघाट कैलाश बामनिया,वनपरिक्षेञ अधिकारी गढ़ी बफर गुरुदयाल साहू और स्टाफ की भूमिका रही।