Karam Crisis Solved : बांध का अधिकांश पानी निकला, पर प्रशासन नजर रखे

जेसीबी और पोकलेन के वर्कर्स का स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मान होगा

817

बांध स्थल से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : कारम बांध की समस्या काफी हद तक आज देर शाम हल कर ली गई! बांध में जमा 15 MCM पानी में से 11 MCM पानी निकल गया है। अब बांध को लेकर कोई खतरा नहीं है! पर, पानी जिस तेजी से निकला और नर्मदा नदी में मिलने पर उसका बहाव कितना तेज होता है, ये देखना है क्योंकि, तेजी से बहता पानी जब नदी में गिरता है तो वह ऊपर उठता है।

ऐसे में अंतिम छोर के तीन गांव जामंदा और रतनगांव (धार जिले के) और खरगोन जिले के एक गांव जलकोटी का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे अच्छा काम करने के लिए जेसीबी और पोकलेन के वर्कर्स का कल स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मान किया जाएगा।

इंदौर संभाग के कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि हमने बहुत रेगुलेटेड वे में पानी को बाहर निकाला। हम कल रात को 9 बजे यह काम शुरू कर पाए। सभी विभागों ने बहुत जिम्मेदारी से काम किया। इसी का नतीजा है कि कोई बड़ी समस्या नहीं आई। रात को जान पानी निकला तो शुरू में पानी का फ्लो थोड़ा कम रहा। सुबह होने के बाद हमने उस बांध का हेड जो एक मीटर था उसे तीन मीटर किया क्योंकि, मिट्टी जब पानी से गीली होती है, तो अपनी जगह से हटती है और वही हुआ भी। धीरे-धीरे उसका हेड चौड़ा होता गया और पानी का फ्लो बढ़ता गया।

लास्ट के चार-पांच घंटे में पानी बहुत तेजी से निकला और इस पूरे काम में 24 घंटे का समय लगा। बांध में जो पानी था, उसे हम निकाल चुके हैं और किसी भी गांव में या कस्बे में अभी तक पानी नहीं पहुंचा। न तो कोई जनहानि हुई और न पशु हानि हुई।

लेकिन, फिर भी हम कह नहीं सकते कि संकट पूरी तरह ख़त्म हो गया। क्योंकि, जब तक आखिरी के गांव तक पानी पहुंच नहीं जाता, तब तक हमें ध्यान रखना होगा। हमें देखना होगा कि वहां पानी की स्थिति क्या होती है। कमिश्नर ने कहा कि जब नदी में पहुंचता है, तो बहुत स्पीड से जाकर ऊपर आता है।

नर्मदा नदी में अभी पानी जा रहा है। अभी AB रोड के पुल से 3-4 मीटर नीचे पानी बह रहा है। हमने सुरक्षा की खातिर AB रोड का ट्रैफिक रोक दिया है। जब स्थिति सामान्य हो जाएगी, हम ट्रैफिक खोल देंगे।

हमने जैसा प्लान किया, वही हुआ

IG राकेश गुप्ता ने जानकारी दी, कि जैसा हमने प्लान किया था उसी के अनुसार पानी हमने उसे धीरे-धीरे छोड़ा। इसका एक अच्छा परिणाम यह देखने को मिला कि किसी भी गांव में अभी तक पानी नहीं पहुंचा। हम एस्पेक्टेड है कि पानी अभी भी आ सकता है। तीन गांव हमारी नजर में हैं। दो गांव धार जिले के और एक खरगोन जिले का है। उन्होंने बताया कि संतोष की बात है कि इन दिनों में बारिश नहीं हुई! इसलिए भी स्थिति कंट्रोल में रही।

IG ने कहा कि इस पूरे अभियान में हमारे जेसीबी में काम करने वाले वर्कर को मैं सलाम करना चाहूंगा कि उन्होंने बड़ी मेहनत से काम किया और उनको गाइड करने वाले लोगों ने भी उनको सही सलाह दी। सभी ने अच्छा काम किया, उन्होंने 24 घंटे लगातार काम किया है। हमारी पूरी टीम में NDRF और SDRF के अलावा दोनों जिलों के कलेक्टर और SP के साथ पूरे रेवेन्यू स्टाफ और पुलिस के स्टाफ ने भी मिलकर काम किया। भोपाल से मुख्यमंत्री हमें निर्देश देने के साथ गाइड भी कर रहे थे। यह हमारे लिए अलग तरीके का चैलेंज था। ऐसा संकट शायद ही कभी किसी के जीवन में आया होगा। क्योंकि, पानी और नेचर से यह अलग तरीके का अनुभव रहा।

असली हीरो को सम्मानित किया जाएगा

कारम बांध से सुरक्षित पानी निकासी में अथक परिश्रम करने वाले असली हीरो पोकलेन ऑपरेटर शिवकुमार कोल, पप्पू कुमार महतो, संजय भारती, मोहम्मद सैयद आलम, रमेश कुमार कोल और हेल्पर प्रमोद कुमार, सूरज कुमार कोल, नीतीश कुमार, अमित और जयसिंह रहे। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आभार व्यक्त किया है साथ ही जिला मुख्यालय पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।